Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर : भाविप ने सेवाधाम छात्रावास में दीपावली स्नेह मिलन मनाया सेवाभारती प्रकल्पों की गतिविधियों की जानकारी दी






-बीकानेर : भाविप ने सेवाधाम छात्रावास में दीपावली स्नेह मिलन मनाया 

सेवाभारती प्रकल्पों की गतिविधियों की जानकारी दी 


*खबरों में बीकानेर*









-

बीकानेर : भाविप ने सेवाधाम छात्रावास में दीपावली स्नेह मिलन मनाया 

सेवाभारती प्रकल्पों की गतिविधियों की जानकारी दी 

बीकानेर 20 अक्टूबर 2024 


भारत विकास परिषद नगर इकाई बीकानेर ने सेवाभारती के छात्रों के साथ सेवाधाम छात्रावास मे दीपावली स्नेह मिलन आयोजित किया। 

समारोह का प्रारम्भ मां भारती एवं प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद जी के समक्ष मंचासीन गणमान्यों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित एवं वंदेमातरम के गायन से किया गया। 

समारोह मे राजेन्द्र गर्ग द्वारा वहाँ दीपावली स्नेह मिलन आयोजित करने का प्रयोजन एवं सेवा भारती द्वारा संचालित छात्रावास की जानकारी दी गई। 

समारोह के मुख्य अतिथि सांवर मल मोदी, प्रांतीय पदाधिकारी, सेवाभारती का सुभाष मित्तल, इकाई के संरक्षक द्वारा ओपरना पहना कर एवं राजीव शर्मा कोषाध्यक्ष द्वारा पौधे सहित गमला स्मृति चिन्ह के रुप मे भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। 

समारोह मे सांवर मल मोदी ने सेवाभारती द्वारा चलाये जा रहे प्रकल्पों की गतिविधियों की जानकारी से अवगत करवाया।

 समारोह मे अक्टूबर माह मे जिन सदस्यों का जन्मदिन है उनका ओपरना पहना कर एवं गमले सहित पौधा स्मृति चिन्ह के रुप मे दे कर शुभकामनायें प्रेषित की गई।

समारोह मे सेवा भारती के सोमनाथ का स्वागत हरी किशन मोदी, अध्यक्ष द्वारा एवं सेवा भारती के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मारु का स्वागत प्रदीप सिंह चौहान, सचिव द्वारा किया गया। 

समारोह मे छात्रावास के छात्रो द्वारा जन्मदिन के लिये मंगल गायन, मां भारती की आरती आदि का गायन भी किया। 

समारोह मे इकाई की तरफ से राजीव शर्मा, अनिल टुटेजा, राजीव मित्तल, प्रदीप सिंह चौहान, ओम प्रकाश छाबड़ा, श्रीमती रितु मित्तल,श्रीमती शान्तप्रभा कटियार, श्रीमती मालती मोदी, वैंक्टेश्वरी राजपुरोहित, सुमेर सिंह राजपुरोहित, राम बहादुर कटियार, अश्विनी कुमार घई, डॉ. वेद प्रकाश गोयल,सुभाष मित्तल, डॉ. मुकेश सिंघल एवं गौरव मोदी उपस्थित थे। 

सभा का समापन जन गण मन के गायन के साथ किया गया। 

सभा के पश्चात छात्रो के साथ दीपावली पटाखे एवं फुलझड़िया जला कर की गई। इस दौरान जो खुशी उन छात्रो के चहरे पर थी वो शब्दों मे नहीं बताई जा सकती थी। 

सभी सदस्यों ने सभी छात्रों के साथ स्वरुचि भोज का आनन्द भी लिया। 

समारोह का संचालन अनिल कुमार टुटेजा द्वारा किया गया। 

Post a Comment

0 Comments