-बीकानेर सहित 7 जिलों में एसोजी की 28 टीमों ने 30 जगहों पर दबिश, पेपर लीक की आशंका
आरोपियों में आधे से ज्यादा सरकारी कर्मचारी !
बीकानेर सहित 7 जिलों में एसोजी की 28 टीमों ने 30 जगहों पर दबिश, पेपर लीक की आशंका
आरोपियों में आधे से ज्यादा सरकारी कर्मचारी !
■ युगपक्ष
क्राइम रिपोर्टर
बीकानेर /नागौर। राजस्व अधिकारी और अधिशाषी अधिकारी भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक मामले में एसओजी की टीम ने 7 जिलों नागौर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर और बीकानेर में छापेमारी की। एसओजी की 28 टीमों ने 30 जगहों पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश दी और पेपर लीक मामले में 5 महिलाओं समेत 28 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें आधे से ज्यादा सरकारी कर्मचारी हैं।
जानकारी के अनुसार इनमें से किसी ने डमी कैंडिडेट तो किसी ने फर्जी डिग्री देकर परीक्षा पास की थी। इसकी जांच एसओजी ने शुरू कर दी है। एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आरपीएससी की ओर से 14 मई 2023 को राजस्व अधिकारी और अधिशाषी अधिकारी भर्ती
परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी।
आरपीएससी की ओर से जब सिलेक्ट हुए कैंडिडेट के डॉक्युमेंट की जांच की गई तो कुछ गड़बड़ियां मिली। इस पर संदिग्ध अभ्यर्थियों को दोबारा सत्यापन के लिए बुलाया गया। इ शक होने पर आरपीएससी ने एक गोपनीय रिपोर्ट जांच के लिए एसओजी को भेजी। वीके सिंह ने बताया- इस पर एक जांच कमेटी का गठन किया गया। कमेटी की रिपोर्ट में सामने आया कि तुलछाराम कालेर और उसके अन्य साथियों ने इन दोनों परीक्षा से पहले पेपर लीक कर ब्लूटूथ से कैंडिडेट को नकल करवाई थी। इसके बाद 15 नामजद और 8 अज्ञात कैडिडेट के साथ तुलछाराम कालेर समेत इसमें शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
0 Comments
write views