Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

'फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0' शुक्रवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से होगी शुरुआत, जिला कलेक्टर ने तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी






-


*खबरों में बीकानेर*




-


-

'फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0' शुक्रवार को

डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से होगी शुरुआत, जिला कलेक्टर ने तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी

बीकानेर, 22 अक्टूबर। फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के तहत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर एकता दौड़ का आयोजन शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे से किया जाएगा।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने इससे जुड़ी तैयारियों के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय दौड़ का शुभारंभ डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से होगा। यह नगर निगम, जूनागढ़, श्रीगंगासिंह मूर्ति से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचेगी। उन्होंने नगर निगम को कार्यक्रम स्थल व रूट पर सफाई, अल्पाहार एवं पेयजल तथा नगर निकास न्यास को टेंट, स्टेज, माइक, बैनर्स, शपथ सहित अन्य व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया है। पुलिस विभाग को रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था, मेडिकल टीम को एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने के साथ समस्त संबंधित विभागों को आपसी समन्वय से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रभारी और जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) व जिला खेल अधिकारी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Post a Comment

0 Comments