Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

करवा चौथ महोत्सव : महिलाओं ने आर्ट-टैलेंट प्रदर्शन कर मचाई धूम, हासिल किए पहले 3 स्थान






-करवा चौथ महोत्सव : महिलाओं ने आर्ट-टैलेंट प्रदर्शन कर मचाई धूम, हासिल किए पहले 3 स्थान 


*खबरों में बीकानेर*







-

करवा चौथ महोत्सव : महिलाओं ने आर्ट-टैलेंट प्रदर्शन कर मचाई धूम, हासिल किए पहले 3 स्थान 


बीकानेर 20 अक्टूबर 2024 


श्रीमाली महिला मंडल द्वारा करवा चौथ का महोत्सव मनाया गया जिसमें समाज की महिलाओं ने मिसेज श्रीमाली समाज,डांस,मेहंदी, थाली डेकोरेशन आदि कई प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया । 
समाज की महिला अध्यक्ष *श्रीमती इंदिरा दवे* ने समाज की प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करवाया ।

 *नृत्य प्रतियोगिता* में अनामिका व अपर्णा श्रीमाली प्रथम स्थान पर रही तथा हरिता व मीनाक्षी श्रीमाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा प्रज्ञा दवे व श्रद्धा श्रीमाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कोमल श्रीमाली *मिसेज श्रीमाली समाज* रही जबकि अर्चना दवे व मोनिका दवे ने रनर अप का स्थान प्राप्त किया। 

 *मेहंदी प्रतियोगिता* में वर्षा त्रिवेदी, डॉक्टर मनीषा व स्वाती दवे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।
 *थाली डेकोरेशन* में पारुल श्रीमाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में निर्णायक गण के रूप में *श्रीमती रेणुका आचार्य* एवं *श्रीमती प्रभा बिस्सा* की विशेष भूमिका रही। उन्होंने बताया कि सभी समाज में इस प्रकार के कार्यक्रमों की विशेष आवश्यकता है।

कार्यक्रम की सूत्रधार *डॉक्टर रितु श्रीमाली* ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवा कर समाज की सभी महिलाओं को कार्यक्रम में हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में *श्रीमाली महिला मंडल* के सभी सदस्यों के अतिरिक्त पदाधिकारी _शशि कला, गायत्री व्यास, अनु श्रीमाली , निर्मला दवे, गायत्री श्रीमाली, वर्षा त्रिवेदी_ ,आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments