Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

राजस्थान वायरल : 2025 में 33 सार्वजनिक और 20 ऐच्छिक अवकाश होंगे, 2024 के मुकाबले 11 छुट्टियां कम... जानिए क्यों






- राजस्थान वायरल : 2025 में 33 सार्वजनिक और 20 ऐच्छिक अवकाश होंगे, 2024 के मुकाबले 11 छुट्टियां कम... जानिए क्यों


*खबरों में बीकानेर*




-


-

राजस्थान वायरल : 2025 में 33 सार्वजनिक और 20 ऐच्छिक अवकाश होंगे, 2024 के मुकाबले 11 छुट्टियां कम... जानिए क्यों


बीकानेर /जयपुर। 

बुधवार को प्रदेश भर में वर्ष 2025 के लिए छुट्टियों की चर्चा हो रही है। राजस्थान सरकार के कार्यालयों में वर्ष 2025 में 2024 के मुकाबले 11 छुट्टियां कम होंगी। ऐसा क्यों होगा, हम आपको बताते हैं। दरअसल वायरल हो रहे एक आदेश के मुताबिक वर्ष 2025 में 33 सार्वजनिक अवकाश और 20 शिक्षक अवकाश है । विशेष बात यह है कि एक अवकाश ऐसा भी दर्शाया गया है जो अब तक नहीं मिलता था और वह अवकाश है पार्श्वनाथ जयंती का ।

(आदेश कथित और वायरल :  कथित आदेश में जारी कर्ता के हस्ताक्षर नहीं है और दिनांक में भी पहला अंक बाकी अंकों के मुकाबले बड़ा है। साथ ही विज्ञप्ति लिखा दर्शाया गया है। जबकि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर यह तेजी से वायरल हो गया है।)

इसके अनुसार अप्रैल में 10 से 14 अप्रैल तक 5 दिन की छुट्टी रहेगी। इन दिनों में महावीर जयंती, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती और अम्बेडकर जयंती के साथ शनिवार व रविवार का अवकाश रहेगा।

अब हम आपको बताते हैं कि वर्ष 2024 के मुकाबले वर्ष 2025 में 11 छुट्टियां कम क्यों हो गई । दरअसल यह छुट्टियां इसलिए कम हुई कि शनिवार और रविवार के अवकाश के दिन ही सार्वजनिक अथवा ऐच्छिक अवकाश के दिन पड़ते हैं।


सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी कैलेंडर ।

कहा गया है कि साल में हर शनिवार व रविवार को सरकारी कर्मचारियों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। कोटा जिले में जन्माष्टमी के बाद आने वाला दिन स्वत: ही जन्माष्टमी के स्थान पर अवकाश के रूप में माना जाएगा। मुस्लिम अवकाश चंद्रमा दिखाई देने पर ही निर्भर करेंगे। ऐच्छिक अवकाशों की सूची में से कोई भी दो अवकाश प्रत्येक कार्मिक चुनकर उपयोग कर सकते है।

अप्रैल में 10 से 14 अप्रैल तक 5 दिन की छुट्टी रहेगी। इन दिनों में महावीर जयंती, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती और अम्बेडकर जयंती के साथ शनिवार व रविवार का अवकाश रहेगा। 

Post a Comment

0 Comments