Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

वीडियो : गुरु वह जो कर्म बदल दे - हिमालय के परमहंस ॐ हरिशरणम परिवार की ओर से आत्म ज्ञान सत्संग समारोह






-गुरु वह जो कर्म बदल दे - हिमालय के परमहंस 

ॐ हरिशरणम परिवार की ओर से आत्म ज्ञान सत्संग समारोह 


*खबरों में बीकानेर*




-



-

गुरु वह जो कर्म बदल दे - हिमालय के परमहंस 

ॐ हरिशरणम परिवार की ओर से आत्म ज्ञान सत्संग समारोह 





बीकानेर 7 सितम्बर 2024 । 

समझ ही जीवन को दिशा देती है। सही समझ से सद्कर्म करने वालों का जीवन सुख-समृद्धि से परिपूर्ण होता है। ऐसा गुरु-संत कृपा से संभव है। गुरु वह जो कर्म बदलने का आत्म ज्ञान दे। सही समझ दे। कुछ ऐसे ही शब्दों की माला गूंथते हुए हिमालय के परमहंस श्रद्धेय श्रीगंगेनंदन योगी जी ने शनिवार को शिव मंदिर व्यास कालोनी में आत्म ज्ञान सत्संग समारोह का शुभारंभ किया । ॐ हरिशरणम परिवार की ओर से 9 सितम्बर तक चलने वाले सत्संग में हिमालय के परमहंस ने वेद-शास्त्रों से संदर्भ देते हुए समझ, कर्मफल और गुरु की विवेचना की। उदाहरण स्वरूप कहा कि सोने की लंका का स्वामी दस मुख और बीस हाथों वाला रावण भी दुखी था क्योंकि उस पर गुरु-संत कृपा न थी। 
नीचे पढ़ें 👇








 आयोजक सुरेश सुखेजा एवं सौरभ सुखेजा ने बताया कि परिवार सदस्यों ने सत्संग से पूर्व हिमालय के परमहंस श्रद्धेय श्रीगंगेनंदन योगी जी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया । समारोह में श्रद्धालु दिल्ली, गंगानगर, सिरसा, नोएडा, जयपुर आदि शहरों से बीकानेर पहुंचे हैं। 

रविवार को सत्संग दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। आत्म ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रस्तावित है। 



Post a Comment

0 Comments