Type Here to Get Search Results !

गैस : राज्य में सीएनजी-पीएनजी आधारभूत संरचना का होगा विस्तार






-गैस : राज्य में सीएनजी-पीएनजी आधारभूत संरचना का होगा विस्तार


*खबरों में बीकानेर*




-


-

राज्य में सीएनजी-पीएनजी आधारभूत संरचना का होगा विस्तार

जयपुर, 10 सितंबर। राज्य में सीएनजी- पीएनजी आधारभूत संरचना के विस्तार के लिए राज्य सरकार ने कवायद आरंभ की है। इस संबंध में मंगलवार को मुख्यमंत्री के विशेष शासन सचिव संदेश नायक ने प्रदेश
 में कार्यरत सीजीडी संस्थाओं के साथ वर्चुअली बैठक कर बताया कि राज्य सरकार का प्रदेश में सीएनजी-पीएनजी सेवाओं के विस्तार पर खास फोकस है। राज्य सरकार द्वारा सीजीडी पॉलिसी भी तैयार की जा रही है ताकि प्रदेश में सीएनजी-पीएनजी सुविधाओं का बिना किसी अवरोध के तेजी से विस्तार हो सके।

अतिरिक्त निदेशक, पेट्रोलियम अजय शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने परिवर्तित बजट घोषणा में प्रदेश में एक लाख सीएनजी कनेक्शन जारी करने और 2 हजार किमी पाईप लाईन बिछाने की घोषणा की है।


एमडी आरएसजीएल रणवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश में कार्यरत सीजीडी संस्थाओं को सीएनजी-पीएनजी सुविधाओं के विस्तार के लिए आधारभूत ढांचा तैयार करने में सहयोग और समन्वय पर विस्तार से चर्चा की गई और धरातल स्तर पर आने वाली समस्याओं की पहचान करने के साथ ही उसके समाधान के संभावित विकल्पों पर विचार विमर्श किया गया।

राज्य की सीजीडी पॉलिसी में सीएनजी-पीएनजी सुविधाओं के विस्तार के लिए सीजीडी संस्थाओं द्वारा पाईप लाईन बिछाने से लेकर सीएनजी स्टेशन स्थापित करने, अन्य आधारभूत ढांचा विकसित कर अधिक से अधिक पाईप लाईन से घरेलू गैस कनेक्शन, व्यवसायिक और औद्योगिक संस्थानों को सीएनजी- पीएनजी गैस सप्लाई से जोड़ने आदि कार्यों के निर्बाध संचालन में आ रही बाधाओं को चिन्हित कर उन्हें पॉलिसी डाक्यूमेंट तैयार कर दूर कराने पर विचार विमर्श हुआ।

बैठक में आरएसजीएल के डीजीएम मार्केटिंग विवेक रंजन, डीएम आईटी  गगनदीप राजोरिया, उप निदेशक पेट्रोलियम श्री मोहन कुमावत व  रोहित मल्लाह, टोरेंट गैस के  शैलेष शर्मा और  शोभित सक्सैना, आईओसीएल के  राकेश प्रजापत, आईजीएल के  नितिन वैष्णव, एजीएण्डपी से  सोमिल गर्ग,  योगेन्द्र पटेल आदि उपस्थित रहे।   

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies