Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

रामा होटल से आठ घरेलू गैस सिलेंडर की जब्त






-


*खबरों में बीकानेर*




-


-

रामा होटल से आठ घरेलू गैस सिलेंडर की जब्त

बीकानेर, 20 सितंबर। अवैध गैस रिफिलिंग और घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग के विरुद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को लूनकरणसर में एनएच-62 पर हंसेरा के नजदीक रामा होटल व रेस्टोरेंट पर औचक निरीक्षण किया गया।

होटल पर अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग किया जाना पाया जाने पर 8 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। मौके पर राकेश पुत्र लीलाराम अवैध रूप से गैस भरते हुए पाया गया। जब्त सामान लूणकरणसर गैस एजेंसी, लूणकरणसर को सुपुर्द कर राज्यादेश की पालना अनुसार सुरक्षित रखने के लिए पाबंद किया गया।

 अभियान की निरंतरता में आगे भी अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर के भंडारण, व्यावसायिक उपयोग अथवा रिफिलिंग के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments