Type Here to Get Search Results !

श्रीडूंगरगढ़ में वाहन द्वारा उठाया जाने लगा कचरा






-श्रीडूंगरगढ़ में वाहन द्वारा उठाया जाने लगा कचरा



*खबरों में बीकानेर*




-



-
श्रीडूंगरगढ़ में वाहन द्वारा उठाया जाने लगा कचरा

विधायक ताराचन्द सारस्वत ने हरी झण्डी दिखाकर कचरा संग्रहण वाहनों को किया रवाना

बीकानेर, 31 अगस्त। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने शनिवार को नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ में एलओटी आधारित घर-घर कचरा संग्रहण कार्य का शुभारम्भ किया।

 उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर कचरा संग्रहण वाहनों को वार्डों में रवाना किया।


एलओटी आधारित घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों में नगरपालिका क्षेत्र के वाडों में आरएफआईडी टैग लगाए जाएंगे। श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार इस आधुनिक तकनीक द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण आरम्भ किया गया है। इसका नियंत्रण कक्ष श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका कार्यालय में स्थापित किया गया है। हर वाहन का रूट बनाया जाएगा। प्रत्येक वाहन प्रतिदिन निर्धारित रूट पर चलेगा। इनकी कार्यगणना प्रतिशत के आधार पर की जाएगी। हर गली में स्कैन होने वाले हार्डवेयर डिवाइस लगाये जाएंगे। शिकायत के लिए नागरिकों को हेल्पलाईन नंबर एवं ऐप उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके प्रति जागरूकता के लिए समय-समय पर आईईसी गतिविधियाँ की जाएंगी। इसके बाद नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी घरों से नियमित कचरा उठाया जाएगा।


*नगरपालिका ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर*

 नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आमजन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। घर-घर कचरा संग्रहण ऑटो टीपर नहीं आने पर हेल्पलाइन नंबर 7296879251 (राजीव) पर सूचना की जा सकेगी। इसके अलावा स्ट्रीट एवं रोड लाईट की शिकायत के लिए 9414148083 (संजय शर्मा) पर शिकायत की जा सकेगी। इस प्रकार पालिका क्षेत्र में मृत पशुओं को उठाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9799683722 (पन्नालाल सांसी) पर सूचित किया जा सकेगा। इसी क्रम में नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ कार्यालय में एकल खिड़की योजना भी आरम्भ की गई है। इससे आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए रजिस्टर का संधारण किया जा रहा है।


इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष  मानमल शर्मा, उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, ओम सारस्वत, हेमनाथ जाखड़, महेश राजोतिया, सुरेन्द्र चूरा, पार्षद जगदीश गुर्जर, विनोद गिरी गुसाईं, हेमराज बरडिया, विक्रम सिंह शेखावत, वेदप्रकाश शर्मा, सुभाष स्वामी, जगदीश आसोपा, नौरंग सारस्वत,  श्यामसुंदर पुरोहित, रामसिंह जागीरदार, पवन इंदौरिया, सावरमल सारस्वत, मनीष गिरी, नवरंग सारस्वत, अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा, रवि जोगी, कमल चावरिया, जगदीश आसोपा और सुभाष स्वामी सहित नगरपालिका के कार्मिक और आमजन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies