-बीकानेर : मंदिर की दीवार ढही, हादसा टला
बीकानेर : मंदिर की दीवार ढही, हादसा टला
बीकानेर 10 सितम्बर 2024
शहर के दम्मानी चौक में जन आस्था का केंद्र बड़ा गोपाल मंदिर की दीवार ढह गई लेकिन प्रभु कृपा से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि एकबारगी मौके पर अफरातफरी हुई क्योंकि दीवार गिरने से कुछ मिनट पहले तक वहां लोग एकत्रित थे जो दर्शनार्थ मंदिर के भीतर चले गए। साथ ही पूनरासर मेले के कारण भी अधिक लोग नहीं थे। मंदिर के आगे लगने वाली दूध की दुकान भी खुली नहीं थी।
दीवार ढहने की सूचना पर आसपास क्षेत्र के लोग मंदिर के आगे आ जुटे।
0 Comments
write views