-
*गोदारा शनिवार को बम्बलू, पनपालसर और गैरसर में विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण*
बीकानेर 6 सितंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा शनिवार को बम्बलू, पनपालसर और गैरसर में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में शिरकत करेंगे। गोदारा प्रातः 11 बजे बम्बलू में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित तीन कक्षा कक्ष तथा हरो जी महाराज की बाड़ी में बनाए गए ट्यूबवेल का लोकार्पण करेंगे। गोदारा दोपहर तीन बजे पनपालसर में तथा सायं 5 बजे गैरसर में नवनिर्मित ट्यूबवेल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। गोदारा सायं 7 बजे कुजटी में पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र गोदारा के निवास पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
0 Comments
write views