-अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस पर हुए कार्यक्रम
*अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस पर हुए कार्यक्रम*
बीकानेर, 20 सितंबर।अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस के अवसर पर में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दफ्तरी चौक में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ओज़ोन परत को बचाने के महत्व पर प्रकाश डालना था। विद्यार्थियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया और ओजोन परत संरक्षण के संदेश दिए। राज्य मण्डल की ओर से प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए गए।
0 Comments
write views