-जयपुर में विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से मिले विधायक सारस्वत
क्षेत्र के किसानों को विद्युत संबंधी समस्याओं के निजात दिलाने की रखी बात
जयपुर में विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से मिले विधायक सारस्वत
क्षेत्र के किसानों को विद्युत संबंधी समस्याओं के निजात दिलाने की रखी बात
बीकानेर, 26 सितंबर। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों की बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने गुरुवार को जयपुर स्थित विद्युत भवन में विद्युत निगम मैनेजिंग डायरेक्टर (प्रसारण) एवं एमडी (तकनीकी) सहित उच्च अधिकारियों से मुलाकात की।
विधायक ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को कम वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से निजात दिलाने के संबंध में चर्चा की। वहीं जाखासर एवं राजपुरा जीएसएस की कार्य जल्दी से पूरे करने के लिए कहा, जिससे क्षेत्र के किसानों को बिजली से जुड़ी समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने सकारात्मकता से लेते हुए दोनों जीएसएस के कार्य अतिशीघ्र करने के लिए निर्देशित करने का विश्वास दिलाया।
0 Comments
write views