Type Here to Get Search Results !

गैस कटर से ATM मशीन को काटकर ले जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश






-


*खबरों में बीकानेर*




-


-

गैस कटर से ATM मशीन को काटकर ले जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

गिरोह के तीन बदमाशों को गांधीनगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, 14 अगस्त को ATM मशीन की हुई थी चोरी, मशीन में थे 4 लाख 73 हजार रुपए, विशेष टीम की मदद से दबोचे गए आरोपी, यूट्यूब से ATM मशीन काटने की आरोपियों ने कबूली बात, जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने दी जानकारी

जिला अजमेर में लगातार हो रही चोरी, नकबजनी, लूट व डकैती जैसे गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय, देवेन्द्र कुमार विश्नोई, आईपीएस के नेतृत्व में अजमेर जिले में नकबजनी की वारदातों की वारदातों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड के कम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, जिला अजमेर  दीपक कुमार के सुपरविजन मे, वृत्ताधिकारी किशनगढ़ शहर,  महिपाल चौधरी के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना गांधीनगर,  सुरेश कुमार सोनी, पुलिस निरीक्षक व जिला पुलिस अधीक्षक की टीम की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

घटना का विवरणः- 

 पुलिस अधीक्षक , अजमेर ने बताया कि  14.08.2024 को परिवादी
 मितुल कुमार जानी पुत्र  हरिश जानी उम्र 41 साल जाति ब्राहम्ण निवासी 174 सैक्टर न 06 हिरणमगरी पुलिस थाना हिरणमगरी उदयपुर हाल शाखा प्रबंधक HDFC बैंक शाखा डाक बंगले के पास मदनगंज किशनगढ़ जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मैं मितुल जानी HDFC BANK शाखा किशनगढ़ में शाखा प्रबंधक पद पर कार्यरत हूँ। मैं आपको अवगत करवाना चाहता हूँ कि HDFC BANK का एटीएम मार्बल सिटी हॉस्पिटल किशनगढ में लगा हुआ है। कल रात उस एटीएम मे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना हुई है। एटीएम को गैस कटर से काट के 4.73000 रुपये रकम अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई है। एटीएम ID P3ENKJ02 इस सन्दर्भ मे कारवाई कर चोरी की हुई रकम को बरामद करवाने एवं मामले की जांच करने की कृपा करे। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 286/2024
धारा 305 (म),331 (4) BNS 2023 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान गठित टीम द्वारा तकनीकी व मानवीय संसाधनों द्वारा लूट की वारदात के खुलासे के
प्रयास किये गये। एटीएम लूट की वारदात के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने लगातार प्रयास करते हुए त्वरित कार्यवाही कर निम्न अनुसार कार्यवाही
की गई:-

1. टीम द्वारा उपरोक्त तरीका वारदात के आधार पर पूर्व के चालानशुदा मुल्जिमानों से पूछताछ की गई।

2. टीम द्वारा सभी वारदातों के घटना स्थलों का निरीक्षण कर विभिन्न वैज्ञानिक तरीकों से सूक्ष्म से सूक्ष्म स्तर का विश्लेषण किया जाकर साक्ष्य जुटाये गये व संदिग्धों की पहचान कर उनके आने जाने के रूट के सम्बन्ध में आसूचना संकलित की गई, जिसके आधार पर घटना कारित करने वाले आरोपियों को चिन्हित किया गया।

3. टीम द्वारा चिन्हित आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त किया गया।

4. टीम द्वारा चिन्हित आरोपियों के ठिकानों पर कैम्प करके आसूचना संकलन की गई तो उक्त आरोपी शातिर व बदमाश प्रवृति के निकले, जिन पर पूर्व में भी एटीएम चोरी के कई प्रकरण दर्ज होना पाया गया।

5. टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार बिना रूके दबिश दी जाकर एवं टीम द्वारा धैर्य एवं

साहस रखते हुए आसूचना एवं तकनीकी सूचनाओं के आधार पर द्वारा दबिश देकर कुख्यात मेव गैंग आरोपीगणों साजिद, रशीद उर्फ यूसुफ एवं फिरोज उर्फ जान मौहम्मद को गिरफ्तार किया गया।

तरीका वारदात गिरोह के सदस्य साजिद, राशीद उर्फ यूसुफ एवं फिरोज उर्फ जान मौहम्मद अपने अन्य साथियों के साथ एटीएम लूट की वारदात करने के लिए घटनास्थल के आस पास लोगों से दोस्ती करके

एटीएम की रैकी करके उसके बाद वारदात को अंजाम देते है। साजिद व रशीद द्वारा ऑक्सीजन सिलेन्डर व गैस सिलेण्डर को गैस कटर से जोडकर गैस को कन्ट्रोल में रखते हुए तरतीब से एटीएम को काटकर वारदात को अंजाम देते है। आरोपीगणों ने बताया कि उन्होंने वारदात के लिए एटीएम काटना यूट्यूब से सीखना बताया। आरोपीगणों ने पूछताछ में उनके खिलाफ दिल्ली, हरियाणा में एटीएम लूट, हत्या, अवैध हथियार जैसे संगीन प्रकरण दर्ज होना बताया है। आरोपीगणों से एटीएम लूटने के उपकरण व लूट की राशि की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। प्रकरण में अन्य आरोपीगणों की तलाश जारी है। आरोपीगणों से अन्य कई वारदातें खुलने की संभावना है व अनुसंधान जारी है।

नाम गिरफतार आरोपीगण :-

1. जान मौहम्मद उर्फ फिरोज पुत्र सिरदार उम्र 46 साल जाति मेव मुसलमान निवासी मस्जिद के पास औथा, तहसील पुन्हाना, पुलिस थाना पीनगवा जिला नूह हरियाणा।

2. साजिद पुत्र ईशा उम्र 23 साल जाति मेव मुसलमान निवासी ग्राम उदाका तहसील व पुलिस थाना कांमा जिला डीग, राजस्थान।

3.  राशिद उर्फ युसूफ पुत्र अली मौहम्मद उम्र 31 साल जाति मेव मुसलमान निवासी ग्राम सिरोली कला तहसील व पुलिस थाना तिजारा जिला अलवर राजस्थान

बरामदगी

वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जब्त किया गया।

 पुलिस अधीक्षक अजमेर द्वारा लगाई गई विशेष टीम

01.  आशीष गहलोत हैड कानि , 02.  देवेन्द्र सिंह हैड कानि ,

03.  अभय सिंह कानि 

04.  करतार कानि 

05.  कालूराम कानि 

06.  राजाराम कानि 

पुलिस थाना गांधीनगर की टीम

01.  सुरेश कुमार सोनी, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना गांधीनगर, अजमेर। 02.  गिरिराज हैड कानि  पुलिस थाना गांधीनगर, अजमेर।

03.  सुरेन्द्र कानि.  पुलिस थाना गांधीनगर, अजमेर।

04.  हनुमान खोजी कानि  पुलिस थाना गांधीनगर, अजमेर। 05.  गजानन्द कानि  पुलिस थाना गांधीनगर, अजमेर।

06.  सम्पत सिंह कानि  पुलिस थाना गांधीनगर, अजमेर।

07. श्री पुरण कानि 1682 पुलिस थाना गांधीनगर, अजमेर। 08. श्री आजाद कानि 1348 साईबर सैल अजमेर।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies