Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खो-खो 19 वर्षीय छात्र वर्ग का आयोजन






-68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खो-खो 19 वर्षीय छात्र वर्ग का आयोजन


*खबरों में बीकानेर*




-



-

नौरंगदेसर : 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खो-खो 19 वर्षीय छात्र वर्ग का आयोजन

 -राउमावि, नौरंगदेसर, ......................बीकानेर राउमावि, नौरंगदेसर, में दिनांक 16.09.2024 से 20.09.2024 तक हुआ। इस प्रतियोगिता में 27 टीमों ने भाग लिया, जिसमें मां गायत्री शिक्षण संस्थान, खिंयेरा, लूणकरनसर विजेता एवं राउमावि सहजरासर उपविजेता रही।
समापन समारोह की अध्यक्षता बीकानेर पंचायत समिति प्रधान  लालचन्द आसोपा ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री  वीरेन्द्र बेनीवाल एवं जिला प्रमुख  मोडाराम कडेला जी के अतिरिक्त भारी संख्या गांव के भामाशाह एवं जनसेवी मौजूद रहे।इस टूर्नामेन्ट के सफल संचालक एवं आयोजक श्रीमती सविता अग्रवाल प्रधानाचार्य राउमावि, नौरंगदेसर द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Post a Comment

0 Comments