Type Here to Get Search Results !

राजस्थान : आईपीएस बिश्नोई पहुंचे अपने गुरुजी के पास, लिया आशीर्वाद, कराया मुंह मीठा 47 वर्ष का सफर किया याद






-राजस्थान : आईपीएस बिश्नोई पहुंचे अपने गुरुजी के पास, लिया आशीर्वाद, कराया मुंह मीठा

47 वर्ष का सफर किया याद


*खबरों में बीकानेर*




-



-


राजस्थान : आईपीएस बिश्नोई पहुंचे अपने गुरुजी के पास, लिया आशीर्वाद, कराया मुंह मीठा

47 वर्ष का सफर किया याद

- मोहन थानवी 







अजमेर/बीकानेर 

अजमेर में पुलिस अधीक्षक पद दायित्व संभाल रहे आईपीएस देवेन्द्र बिश्नोई किशनगढ़ पहुंचे और वहां निवास कर रहे अपने बीकानेर के पीटीआई गुरुजी से शिक्षक दिवस पर आशीर्वाद लिया। उनका मुंह मीठा करवाया। गुरु - शिष्य के मिलन के इस अवसर पर मौजूद लोग भी भावुक हो गए। यह भावुकता इसलिए भी थी की गुरु-शिष्य मिलकर अपने बीते 47 वर्षों के सफर की यादें  ताजा कर रहे थे। ऊंचे ओहदे पर सेवारत आईपीएस बिश्नोई 47 वर्षों बाद भी अपने गुरु जी को उतना ही सम्मान प्रदान कर रहे हैं जितना वे अपने विद्यार्थी जीवन में करते रहे। 

आईपीएस बिश्नोई के शब्दों में :... 

आदरणीय मोहम्मद युसुफ ...
1977 में केंद्रीय विद्यालय न.एक बीकानेर में मेरे PTI रहे, जो अब सेवानिवृत्त हो कर किशनगढ में रह रहे हैं, का शिक्षक दिवस पर आशीर्वाद लिया।

आईपीएस देवेंद्र कुमार बिश्नोई, राजस्थान के अजमेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हैं. 

देवेंद्र कुमार बिश्नोई का जन्म 24 जनवरी, 1967 को हरियाणा के हिसार में हुआ था.
उन्होंने बीएसएफ़ के बाद राजस्थान पुलिस सेवा ज्वाइन की थी.
साल 2020 में उन्हें राजस्थान पुलिस सेवा से पदोन्नति मिलकर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का दर्जा मिला.
देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने आरएसी बटालियन बीकानेर में कमांडेंट के तौर पर भी लंबे समय तक काम किया है.
इससे पहले वे झुंझुनूं, गंगापुर सिटी, पीएचक्यू जयपुर में यातायात, एसीबी बीकानेर, और भरतपुर में एसपी रह चुके हैं.
देवेंद्र कुमार बिश्नोई के पास एलएलबी की डिग्री है. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies