Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

सिंधी हास्य नाटक 29 सितम्बर को टाऊन हॉल में एक पेड़ माँ के नाम लगाने का शुभारंभ






-सिंधी हास्य नाटक 29 सितम्बर को टाऊन हॉल में

एक पेड़ माँ के नाम लगाने का शुभारंभ


*खबरों में बीकानेर*




-



-

सिंधी हास्य नाटक 29 सितम्बर को टाऊन हॉल में

एक पेड़ माँ के नाम लगाने का शुभारंभ

सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोज्य  "आधुनिक सिंधी रंगमंच" के तहत  29 सितंबर को शाम 6:30 बजे टाउन हॉल जोधपुर में सिंधी हास्य नाटक डेली सोप का मंचन मुंबई तथा जोधपुर के कलाकारों द्वारा किया जायेगा। 


जिसका शुभारंभ पर्यावरण को सुरक्षित करने के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम लगाने की मुहिम से किया गया। इसके तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल अल्प भाषा के मैदान में  सोसायटी  अध्यक्ष  महेश संतानी तथा स्कूल के प्रिंसिपल ललित खुशलानी के नेतृत्व में सभी कलाकारों ने एक-एक पौधा लगाया।


इस मौके पर हरीश देवनानी, राजेंद्र खिलरानी, स्मिता थदानी, दीपा आसवानी, ललिता विरवानी, गोविंद करमचंदानी ,विजय भक्तानी, किशोर लछवानी,राहुल ठकुरानी, गोविंदराम सबनानी, संदीप भुरानी, सीमा खिलरानी, प्रकाश खेमानी,हरिकिशन गोलानी,सहित कई कलाकारों ने वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments