-वृद्धजन दिवस के अवसर पर होगा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, 22 तक दे सकेंगे प्रस्ताव
वृद्धजन दिवस के अवसर पर होगा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, 22 तक दे सकेंगे प्रस्ताव
बीकानेर, 18 सितंबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (1 अक्टूबर) के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में वृद्ध कल्याण, सामाजिक, सांस्कृतिक, कला एवं साहित्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने बताया कि इच्छुक वरिष्ठ नागरिक अपने प्रस्ताव, पूर्ण परिचय, विवरण तथा पूर्व में प्राप्त सम्मान सहित किए गए उल्लेखनीय कार्यों का विवरण 22 सितंबर तक चोपड़ा कटला स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में प्रस्तुत कर सकते हैं।
0 Comments
write views