Type Here to Get Search Results !

बीकानेर : वरिष्ठ कवयित्री मोनिका गौड़ और शाइर क़ासिम बीकानेरी आशु कवि रतन लाल व्यास श्रेष्ठ साहित्य सृजन पुरस्कार 2024 से फलोदी में पुरस्कृत हुए






-बीकानेर : वरिष्ठ कवयित्री मोनिका गौड़ और शाइर क़ासिम बीकानेरी आशु कवि रतन लाल व्यास श्रेष्ठ साहित्य सृजन पुरस्कार 2024 से फलोदी में पुरस्कृत हुए 


*खबरों में बीकानेर*




-



-

बीकानेर : वरिष्ठ कवयित्री मोनिका गौड़ और शाइर क़ासिम बीकानेरी आशु कवि रतन लाल व्यास श्रेष्ठ साहित्य सृजन पुरस्कार 2024 से फलोदी में पुरस्कृत हुए 

दोनों ने फलोदी में हुए भव्य कवि सम्मेलन में अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया

बीकानेर 17 अगस्त,2024
नगर की वरिष्ठ वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती मोनिका गौड़ और शाइर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी को आशुकवि स्वर्गीय रतनलाल व्यास स्मृति साहित्यिक एवं शैक्षणिक संस्थान फलोदी द्वारा, कीर्तिशेष साहित्यकार स्वर्गीय रतनलाल व्यास स्मृति में आशुकवि रतनलाल व्यास श्रेष्ठ साहित्य सृजन पुरस्कार 2024 से फलोदी ज़िले में पुरस्कृत किया गया।
        संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट गोपाल व्यास ने बताया कि इस साल का पुरस्कार बीकानेर की वरिष्ठ कवयित्री मोनिका गौड़ को उनकी श्रेष्ठ साहित्यिक सेवाओं एवं साहित्यिक समर्पण के लिए पुरस्कृत किया गया।  वरिष्ठ शाइर, कहानीकार एवं अनुवादक क़ासिम बीकानेरी को साहित्यिक विधाओं में दक्षता, श्रेष्ठ सृजन,समर्पण एवं उनके हिंदी कहानी संग्रह 'दादाजी की साइकल' के लिए दिया गया। पुरस्कार स्वरूप दोनों पुरस्कृत साहित्यकारों को माल्यार्पण साफ़ा, शॉल,सम्मान पत्र, साहित्यिक पुस्तकों का सैट एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
       व्यास ने बताया कि इस अवसर पर फलोदी के आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मोनिका गौड़ और क़ासिम बीकानेरी  के अलावा अनेक कवियों ने शिरकत की। दोनों ने अपनी एक से बढ़कर एक कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और भरपूर वाह वाही लूटी। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता पोकरण के वरिष्ठ साहित्यकार एवं चरित्र अभिनेता सत्येन व्यास ने की।
       


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies