Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जमीयत उलेमा ए हिन्द शाखा बीकानेर का रक्तदान शिविर 16 सितम्बर को






-


*खबरों में बीकानेर*




-


-

जमीयत उलेमा ए हिन्द शाखा बीकानेर का रक्तदान शिविर 16 सितम्बर को 

बीकानेर 

जमीयत उलेमा ए हिन्द शाखा बीकानेर के तत्वावधान में 16 सितम्बर 2024 सोमवार को मदरसा रहमानिया सुलेमानिया मोहल्ला व्यपारियान में आयोजित होगा। महासचिव मौलाना मोहम्मद इरसाद कासमी ने बताया कि  हर साल की तरह इस साल भी 12 रबीउल अव्वल मे पैगंबर मोहम्मद स. की पैदाइश के मौके पर 16 सितंबर 2024 सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए तमाम लोगों को भागीदारी करने का आह्वान किया गया है। आयोजकोंं के सााथ-साथ युवाओं ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। । 

Post a Comment

0 Comments