Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भ्रमण पथ पर गूंजे देशभक्ति के तराने






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना









*खबरों में बीकानेर*



भ्रमण पथ पर गूंजे देशभक्ति के तराने  

बीकानेर 
मरुधरा योग एवं पर्यावरण केंद्र वृद्ध जन भ्रमण पथ म्यूजियम सर्किल स्वाधीनता दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीतों का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर देशभक्ति गीत पेश किए गए झंडा रोहण चंद्र प्रकाश चंदनमल धनजीत रामलाल ने किया संस्था के सचिन भाटिया ने बताया की देशभक्ति गीत बीकानेर के जाने माने गायक कलाकार एम रफीक कादरी ने होठों पर सच्चाई रहती है जहां दिल में सफाई रहती है छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी यह देश है वीर जवानों का अलबेलो का मस्तानों का मेरा रंग दे बसंती चोला मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं मैं देश भक्ति का जज्बा पैदा कर दिया महेश शर्मा ने मेरे देश की धरती पर नाट्य किया बिग बी स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए इस अवसर पर सचिन भाटिया नंदराम यादव मनोज केसवानी रमेश छिपा नरेश चावला नितिन धानुका भवानी सोनी राधेश्याम सोनी महबूब भाई विनोद मोदी देव शत्रुघ्न का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया

Post a Comment

0 Comments