Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

स्कूल प्रिंसिपल सस्पेंड, टीचर एपीओ





पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना













*खबरों में बीकानेर*

स्कूल प्रिंसिपल सस्पेंड, टीचर एपीओ

बीकानेर

उदयपुर प्रकरण को लेकर बीती रात शिक्षा विभाग ने स्कूल की प्रधानाचार्य ईशा धर्मावत को निलंबित और टीचर राकेश जारोली को एपीओ कर दिया है। प्रिंसिपल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। मंगलवार देर रात इस आशय के आदेश जारी किए गए। निलंबन काल में उनका मुख्यालय बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय रहेगा। 

इस प्रकरण में विभाग के उदयपुर संभाग संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार जैन ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा और जिला कलेक्टर उदयपुर के पत्र के आधार पर टीचर राकेश जारोली के विरूद्ध विभागीय जांच शुरू करते हुए उन्हें निलंबित किया है। निलंबन के चलते जारोली का मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भैंसरोडगढ़ होगा। 

 माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के मुताबिक स्कूल के मुख्य द्वार के समीप घटना होना चिंता का विषय है। 

जानकारी के मुताबिक उदयपुर में दो स्कूली छात्रों के बीच हुई चाकूबाजी के मामले में घायल छात्र को अस्पताल में ले जाने में देरी हुई थी। उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। 

Post a Comment

0 Comments