बीकानेर, 15 अगस्त। गुरुवार देर शाम हुई भारी बरसात के बाद जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम गौतम सहित विभिन्न अधिकारियों के बाद जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को मुस्तैदी से त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बजरंग विहार, शिवबाड़ी क्षेत्र, गंगाशहर बाजार से चांदमल बाग क्षेत्र, भीनासर, सुजानदेसर आदि क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति देखी।
उन्होंने नगर निगम उपायुक्त अर्पिता सोनी को सभी संसाधन और मैनपावर नियोजित करते हुए जल निकासी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर विकास न्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित सभी संबंधित विभाग अलर्ट मोड पर रहें। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा, उपखंड अधिकारी कविता गोदारा सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।
0 Comments
write views