Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम मे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना









*खबरों में बीकानेर*

*सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम मे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित* 

*बीकानेर, 14 अगस्त। 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई ।


कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग कॉलेज से निशा पुरोहित एवं जितेश, मुनिराज, निजी सहायक विनय गोस्वामी, 78 वर्षीय सुमन सोनी, डॉ. हिमांशु दाधीच एवं उनकी पुत्री, डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी सहित अन्य कार्मिकों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी। 

इस अवसर प्राचार्य डॉ. सोनी ने माँ भारती के वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज देशभक्ति की ज्योति प्रत्येक नागरिक के दिल मे जल रही है, हम सभी एक भारत श्रेष्ठ भारत के सिद्धांत पर अमल करते हुए प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें। 

कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य घनश्याम जांगिड़, प्राचार्य कॉर्डिनेटर गौतम लूनिया, श्रीधर बिस्सा, महिपाल चौधरी, जयदीप उपाध्याय, विनय थानवी सहित नर्सिंग विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments