Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

28वाँ राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 1 सितम्बर को उदयपुर में, 157 दानदाता होंगे सम्मानित जिला स्तरीय सम्मान समारोह भी होंगे इसी दिन





पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना













*खबरों में बीकानेर*

28वाँ राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 1 सितम्बर को उदयपुर में, 157 दानदाता होंगे सम्मानित

जिला स्तरीय सम्मान समारोह भी होंगे इसी दिन

बीकानेर, 24 अगस्त। 28वाँ राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 1 सितम्बर को उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 157 भामाशाह सम्मानित होंगे।


प्रारंभिक शिक्षा निदेशक  सीताराम जाट ने बताए कि विद्यालय एवं महाविद्यालय के शैक्षिक अथवा भौतिक उन्नयन के लिए 15 लाख रुपए से अधिक राशि का सहयोग करने वाले दानदाताओं और विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार 30 लाख रुपए अथवा इससे अधिक राशि के लिए दानदाताओं को प्रेरित करने वाले प्रेरकों को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। 


 जाट ने बताया कि इस वर्ष होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में 157 भामाशाहों का सम्मान होगा। इनमें से 31 को शिक्षा विभूषण एवं 126 को शिक्षा भूषण सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार भामाशाहों को प्रेरित करने वाले 87 प्रेरकों को भी सम्मानित किया जाएगा।


प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि 1 सितम्बर को ही जिला स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय समारोहों में ऐसे दानदाताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने एक लाख या अधिक और पन्द्रह लाख रुपए से कम का सहयोग किया है।

 साथ ही ऐसे प्रेरकों का सम्मान भी किया जाएगा, जिन्होंने दानदाताओं को 5 लाख या अधिक और 30 लाख रुपए से कम राशि के सहयोग के लिए प्रेरित किया है।

Post a Comment

0 Comments