Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर : पूर्व मंत्री भाटी और विधायक अंशुमान ने ढींगसरी में राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियन बालिकाओं के प्रोत्साहन स्वरूप दिए 17 लाख 83 हजार रुपए






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना













*खबरों में बीकानेर*

बीकानेर : पूर्व मंत्री भाटी और विधायक  अंशुमान ने ढींगसरी में राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियन बालिकाओं के प्रोत्साहन स्वरूप दिए 17 लाख 83 हजार रुपए

बीकानेर, 20 अगस्त। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने मंगलवार को नोखा के ढींगसरी गांव पहुंचकर कर्नाटक में गत दिनों आयोजित अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल ओपन चैंपियनशिप की विजेता राजस्थान टीम में शामिल ढींगसरी गांव की 12 बालिकाओं और उनके कोच का सम्मान किया। उन्होंने बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अर्जुन अवॉर्डी मगनसिंह राजवी एकेडमी संचालकों को 17 लाख 83 हजार रुपए की राशि सौंपी।


 इस दौरान ग्रामीणों ने ढींगसरी में पेयजल समस्या के समाधान की मांग रखी। पूर्व मंत्री भाटी तथा विधायक  अंशुमान ने प्राथमिकता से इस समस्या का समाधान करवाने की बात कही। 


इस अवसर पर पूर्व मंत्री तथा कोलायत विधायक ने स्वतंत्रता सेनानी दलपत सिंह राजवीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


 

Post a Comment

0 Comments