Type Here to Get Search Results !

बीकानेर : काम हो जाए तो नेताओं को श्रेय चाहिए, समस्या कायम तो विपक्ष जिम्मेदार !! कोटगेट-सांखला अभी इंतजार में, बीकानेर रेल मंडल पर 16 स्थानों पर शीघ्र बनेंगे रोडअंडरब्रिज (RUB)






बीकानेर : काम हो जाए तो नेताओं को श्रेय चाहिए, समस्या कायम तो विपक्ष जिम्मेदार !! -  मोहन थानवी 

कोटगेट-सांखला अभी इंतजार में, बीकानेर रेल मंडल पर 16 स्थानों पर शीघ्र बनेंगे रोडअंडरब्रिज (RUB)-



symbolic photo regards social media -




*खबरों में बीकानेर*




--


-



बीकानेर : काम हो जाए तो नेताओं को श्रेय चाहिए, समस्या कायम तो विपक्ष जिम्मेदार !! - मोहन थानवी 

कोटगेट-सांखला अभी इंतजार में, बीकानेर रेल मंडल पर 16 स्थानों पर शीघ्र बनेंगे रोडअंडरब्रिज (RUB)
 
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन बीकानेर शहर की प्रमुख समस्या कोटगेट और सांखला रेल फाटकों की समस्या के समाधान के लिए अभी तक कोई सकारात्मक सूचनाएं प्राप्त नहीं हो रही है। इन रेल फाटकों पर दिन भर में तीन से चार दर्जन बार रेल गाड़ियां गुजरती है अथवा शंटिंग के लिए आवाजाही रोक दी जाती है। इस समस्या से पूरा बीकानेर त्रस्त है। लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए श्रेय लेने के प्रयास तक दिखाई नहीं दे रहे। जबकि कार्य हो जाने के बाद कितने ही जन प्रतिनिधि अथवा उनके समर्थक श्रेय का हकदार उन्हें बताने लगते हैं। 

"अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्य, रेल फ़ाटकों के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज अथवा सीमित ऊंचाई के अंडर ब्रिज, स्टेशन पर यात्री सुविधाएं जैसे लिफ्ट लगाने का कार्य तथा प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने के कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं।


 मंडल पर 16 स्थानों जिनमे अधिकतर रेल फाटकों पर रोडअंडरब्रिज बनाने का कार्य स्वीकृत हो चुके हैं तथा इन पर कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। 

 इन कार्यों की लागत लगभग 9.38 करोड रुपए होगी।


    ये आरयूबी बठिंडा- सूरतगढ़ खंड में एल सी नंबर 83, सूरतगढ़- लालगढ़ खंड में एल सी नंबर 113, सूरतगढ़- लालगढ़ खंड में किलोमीटर संख्या 230/3-4 , बठिंडा-सूरतगढ़ खंड में किलोमीटर 61/6-7, स्वरूपसर - श्रीगंगानगर खंड में एल सी नंबर 36, बठिंडा- सूरतगढ़ खंड में एल सी नंबर 03, एल सी नम्बर 04,एल सी नम्बर 74 ll एवम एल सी नंबर 78,हिसार- बठिंडा खंड में एल सी नंबर 176, एवं एल सी नम्बर 178, सूरतगढ़- अनूपगढ़ खंड में एल सी नंबर 16, बीकानेर- रतनगढ़ खंड में एल सी नंबर 258, रेवाड़ी- सादुलपुर खंड में एल सी नंबर 98, हिसार- बठिंडा खंड में एल सी नंबर 173, हिसार- सादुलपुर खंड में एल सी नंबर 15 A पर बनेंगे । 


इनमें से चार स्थानों पर आरयूबी के कार्य पिछले वर्ष स्वीकृत हो चुके हैं जिनके टेंडर का कार्य प्रक्रियाधीन है।

 शेष स्थानों के कार्य इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत हुए हैं जिनमें विस्तृत एस्टीमेट बनाने का कार्य चल रहा है। विस्तृत एस्टीमेट बनते ही कार्यों की टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर शीघ्र रोड अंडर ब्रिज बनाने का कार्य आरंभ किया जाएगा।

-


-





-


-

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies