Type Here to Get Search Results !

बीकानेर की आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें भारी बारिश के कारण प्रभावित कुल 12 रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी






-बीकानेर की आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें भारी बारिश के कारण प्रभावित
कुल 12 रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी





-




*खबरों में बीकानेर*



-


-





-बीकानेर की आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें भारी बारिश के कारण प्रभावित
कुल 12 रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी

पश्चिमी रेलवे के वडोदरा मण्डल के इटोला पर जल भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 20824, अजमेर-पुरी रेलसेवा दिनांक 27.08.24 को अजमेर से प्रस्थान की है,जिसका पूर्व मे परिवर्तित मार्ग यह चन्देरिया-रतलाम-गोधरा-वडोदरा था, वह रेलसेवा अब परिवर्तित मार्ग वाया चन्देरिया-रतलाम- संत हिरदाराम नगर-इटारसी-नागपुर होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14708, दादर-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 27.08.24 को दादर से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 22901, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 27.08.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़- बेड़च जंक्शन केबिन होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 22474, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 27.08.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी।

-

*आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 12489 बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 27.08.24 को बीकानेर से प्रस्थान की है रेल सेवा अहमदाबाद तक ही संचालित है अर्थात यह रेल सेवा अहमदाबाद- दादर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
2. गाडी संख्या 12490 दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 28.08.24 को दादर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अहमदाबाद से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा दादर-अहमदाबाद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।


*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 07054, लालगढ़-काचीगुड़ा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.08.24 को लालगढ़ से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा अब परिवर्तित मार्ग वाया स्वरुपगंज-मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-खंडवा-भुसावल-अकोला होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो दिनांक 27.08.24 को बीकानेर से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-पुणे होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 16533, जोधपुर-बेंगलुरु रेलसेवा जो दिनांक 27.08.24 को जोधपुर से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-दौंड होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 20476, पुणे-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 27.08.24 को पुणे से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 20484, दादर-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 27.08.24 को दादर से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा अब परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 27.08.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान की है, वह रेलसेवा अब परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies