बीकानेर : परिवार कल्याण स्लोगन प्रतियोगिता में ये स्वास्थ्यकर्मी हुए विजयी,
बीकानेर, 9 जुलाई। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व जनसंख्या पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित परिवार कल्याण स्लोगन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि लूणकरणसर के कुंभानाबास उपकेंद्र की एएनएम राजकुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने पुरुष नसबंदी के लिए जागरूक करने नारे की रचना की। दूसरे स्थान पर नोखा की पीएचसी बादनूं के सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर प्रेम नारायण ओझा रहे।
इसी प्रकार सीएचसी देशनोक ब्लॉक बीकानेर के डाटा एंट्री ऑपरेटर महेश पुरोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने जानकारी दी की स्लोगन प्रतियोगिता में विभाग के कार्मिकों, नर्सिंग विद्यार्थियों सहित आम जन ने भी बेहतरीन नारे भेज कर सहभागिता की।
इन नारों का उपयोग प्राथमिकता से दीवार लेखन व जन जागरूकता के लिए किया जाएगा। तीनों विजेताओं को 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोज्य जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
0 Comments
write views