Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : इंटरनेट थाम रहा वाहनों के चक्के...!! वाहन संबंधी काम बाधित होते रहे



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________

 
बीकानेर : इंटरनेट थाम रहा वाहनों के चक्के...!! 

वाहन संबंधी काम बाधित होते रहे

जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर के लिए इंटरनेट सेवा जी का जंजाल बन गई हैं।


पिछले शुक्रवार से इंटरनेट की समस्या बनी हुई हैं।


आज सुबह से ही ऑफिस खुलते ही इंटरनेट बंद मिला जो देर शाम तक बंद ही रहा।


जिससे ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबंधी काम बाधित होते रहे।
खास कर उन लोगो को परेशानी हुई जो अन्य जिले अथवा राज्य से चलकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन कार्यों के लिए आरटीओ कार्यालय पहुंचे लेकिन इंटरनेट नही चलने से गर्मी में भूखे प्यासे ऑफिस में घूमते रहे। हालांकि ड्राइविंग लाइसेंस शाखा के कार्मिकों ने अपने मोबाइल अथवा डोंगल से इंटरनेट चलाकर कुछ राहत प्रदान की।


उधर वाहन संबंधी कार्य से जुड़ी शाखाओं में भी इंटरनेट सेवा बिलकुल ठप्प रहीं।


वाहन रजिस्ट्रेशन,आरसी रिन्यूअल, चालान संधारण,कर चुकता प्रमाण पत्र,फिटनेस,परमिट से जुड़े काम प्रभावित हुए।


बीकानेर सिटीजन एशोसिएसन के एडवोकेट हनुमान शर्मा ने बताया कि संभाग का सबसे बड़ा कार्यालय होने के बावजूद बीकानेर परिवहन कार्यालय में आए दिन कभी,सर्वर डाउन,कभी इंटरनेट बंद,कभी बिजली गुल जैसी समस्याएं बनी रहती है,लेकिन जिला प्रशासन और परिवहन विभाग इस और बिलकुल भी ध्यान नहीं देता।
जबकि जनता के टैक्स से ही यह विभाग चलता हैं।

Post a Comment

0 Comments