Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

एमडीवी नगर में सनातन धर्म की रक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________


एमडीवी नगर में सनातन धर्म की रक्षार्थ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ 

बीकानेर,13 जुलाई 2024 । (MNS) मुरलीधर व्यास कॉलोनी आजाद पार्क मोहल्ला विकास समिति द्वारा सनातन धर्म की रक्षार्थ व जागरूकता पैदा करने हेतु विश्व का कल्याण हो इस निमित्त देश में समृद्धि की कामना के साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 14 जुलाई से प्रारंभ होकर 21 जुलाई 24 तक चलेगा। 

इसकी जानकारी देते हुए समिति के सचिव विजय कुमार पुरोहित ने बताया कि रविवार को गणेश जी मंदिर से कलश यात्रा प्रारम्भ होकर कथा स्थल पर पहुची जहां कलश स्थापना और पूजा, आरती यजमान हरीश व्यास ने सपत्नीक करायी।

 कथा का वाचन करते हुए मरूनायक जी मंदिर व मदनमोहन पीठस्थ पंडित अविनाश व्यास ने धर्म भक्ति ज्ञान और वैराग्य का वर्णन किया। 

सोमवार को कथा प्रातः 12:00 बजे प्रारंभ होगी। 

Post a Comment

0 Comments