Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चिकित्सकों ने केक काटकर डॉक्टर्स डे मनाया




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



बीकानेर। सादुलगंज स्थित  अभिश्रेय इमेजिंग एंड डाइग्नोस्टिक सेंटर में चिकित्सकों ने केक काटकर डॉक्टर्स डे मनाया। इस मौके पर देश के महान डॉक्टर विधानचंद्र रॉय को भी याद करते हुए समाज की सेवा करने का भी संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में डॉ.मोहित बंसल ने कहा कि इस दिन को मनाने का मकसद बेहतर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना और डॉक्टरों को उनकी समर्पित सेवा के लिए शुक्रिया अदा करना है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर और हेल्थकेयर स्टाफ जिस तरह से समाज के प्रति अपना योगदान देते रहे हैं, उनका सम्मान हर दिन होना चाहिए। इस मौके पर डॉ विजेता बंसल,डॉ शोभित बंसल,डॉ दमनदीप व चिकित्सक स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments