Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर : 52 किलो अवधि पार खाद्य करवाया नष्ट, लिए 9 नमूने खाद्य सुरक्षा दल की 465 आरडी तथा छतरगढ़ में कार्रवाई




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



बीकानेर : 52 किलो अवधि पार खाद्य करवाया नष्ट, लिए 9 नमूने

खाद्य सुरक्षा दल की 465 आरडी तथा छतरगढ़ में कार्रवाई

बीकानेर, 9 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “शुद्ध आहार - मिलावट पर वार“ अभियान के तहत जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता के निर्देशो में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एवम बीसीएमओ खाजूवाला डॉ मुकेश मीना द्वारा 465 आर डी तथा छतरगढ़ में संयुक्त कार्रवाई की गई। डाक्टर गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्रवाई मैसर्स श्री महावीर स्टोर, पारीक मिष्ठान भण्डार, मैसर्स सियाग दूध भंडार, मैसर्स मां चामुण्डा मिष्ठान भंडार, गणेश मिष्ठान भंडार तथा न्यू गणेश मिष्ठान भंडार पर की गई। उपरोक्त कारवाई में विभिन्न प्रतिस्थानों से अवधीपार नमकीन, सॉस, मुरमुरे, मसाले, चिप्स, बिस्कुट, सोहन पापड़ी आदि कुल लगभग 52 किलोग्राम को जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाया गया। मौके पर कुल 9 नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में डॉ मुकेश मीना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह, श्रवण वर्मा तथा सुरेंद्र कुमार शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments