Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बरसात : बीकानेर में चलानी पड़ी मोटर बोट, लाईफ जैकेट पहनाकर 4 बच्चों सहित 11 लोगों को सुरक्षित निकाला



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



बरसात : बीकानेर में चलानी पड़ी मोटर बोट, लाईफ जैकेट पहनाकर 4 बच्चों सहित 11 लोगों को सुरक्षित निकाला 

बीकानेर 
13 जुलाई 2024 
बीती रात बीकानेर में हुई भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति हो गई। जिसके चलते बजरंग विहार कॉलोनी में बचाव टीम को मोटर बोट चलाकर चार बच्चों सहित 11 लोगों को लाइफ जैकेट पहनाते हुए सुरक्षित स्थान पर लाया गया। इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। यह थाना जय नारायण व्यास कॉलोनी का इलाका है।  कॉलोनी में बरसाती नाले के टूटने से लोग संकट में फंस गए थे। 

बारिश से प्रभावित इस इलाके में बरसाती नाले के बहाव क्षेत्र में नागरिकों के फंसे होने की सूचना पर  एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू किया। 

एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया के मुताबिक बीकानेर  में तैनात रेस्क्यू टीम जी-02 के प्रभारी हैड कांस्टेबल बलबीर सिंह 10 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ रात 09:30 बजे घटनास्थल पर पहुँचे। वहां कुछ मकानों के चारों तरफ 05 से 07 फीट तक पानी भर गया था।

 टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों श्रवण, राजेन्द्र, सुनिल, धर्मेन्द्र, कमल, राजेश, मनोज, भंवरदान तथा पूनमचन्द ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 

सबसे पहले रेस्क्यू टीम मोटर बोट की सहायता से बरसाती नाले के बहाव क्षेत्र को पार कर पानी से घिरे मकानों में पहुँची। उसके बाद टीम ने बरसाती नाले के पानी में फंसे 05 पुरूष, 02 महिला तथा 04 बच्चों सहित कुल 11 स्थानीय नागरिकों रामनारायण (35), मनोज पुत्र रामनारायण (07), गौरव चौहान (33), पूनम पत्नी गौरव, आरव पुत्र गौरव चौहान, सौनल पुत्री गौरक (09), परखा राम (70), संतोष पुत्र परखाराम (65), धीरेन्द्र पुत्र परखाराम (35), आयुष पुत्र धीरेन्द्र (07)= आनन्द महू (60) को लाईफ जैकेट पहनाकर सुरक्षित रेस्क्यू किया। मौके पर मौजूद थानाधिकारी जय नारायण व्यास कॉलोनी देवेन्द्र सोनी मय जाप्ता तथा स्थानीय नागरिकों ने एसडीआरएफ टीम को धन्यवाद दिया एवं रेस्क्यू टीम के कार्य की सराहना की।

Post a Comment

0 Comments