Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर शहर को आरओबी, गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए 100 करोड़ सहित अनेक सौगातें विधायक व्यास के प्रयास लाए रंग मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का जताया आभार




पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



बीकानेर शहर को आरओबी, गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए 100 करोड़ सहित अनेक सौगातें

विधायक व्यास के प्रयास लाए रंग

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का जताया आभार

बीकानेर, 10 जुलाई। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट को विकासोन्मुखी बताया है।
उन्होंने कहा कि यह बजट प्रत्येक वर्ग के हित को ध्यान रखते हुए पेश किया गया है। विधायक व्यास ने बताया कि बजट में पवनपुरी स्थित नागणेची जी माता मंदिर के सामने आरओबी निर्माण के लिए 40 करोड़ और बीकानेर शहर में एकत्रित होने वाले गंदे पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए 100 करोड रुपए प्रस्तावित किए गए हैं। वहीं नगर निगम क्षेत्र के बाजारों में पिंक/बायो टॉयलेट कॉम्प्लेक्स बनाने, शहरी ट्रांसपोर्ट सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट योजना में बीकानेर शहर को सम्मिलित करने, आईटीआई में नए ट्रेड्स तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में नई ब्रांच स्थापित करने संभाग स्तर पर आदर्श वेद विद्यालय, स्पोर्ट्स कॉलेज तथा बालिका सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक कार्यालय खुलेगा। वहीं शहरी क्षेत्र के एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के उन्नयन की घोषणा की गई है। यह बीकानेर शहरी परकोटे के लोगों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने की दिशा में यह घोषणा महत्वपूर्ण साबित होगी। 
विधायक व्यास ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार राजस्थान राज्य अभिलेखागार में 40 करोड़ हिस्टोरिकल स्क्रिप्ट्स का डिजिटाइजेशन किया जाएगा। इंजीनियरिंग कॉलेज का उन्नयन कर इसे राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के रूप में स्थापित किया जाएगा। बीकानेर में सेरेमिक पार्क की स्थापना की जाएगी। मेडिकल कॉलेज में स्पाइनल इंजरी सेंटर और गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में प्रसव वार्ड की स्थापना की जाएगी। क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला को सुदृढ़ करते हुए इसमें रसायन खंड स्थापित किया जाएगा। वहीं पौधारोपण और पार्क विकास के कार्य में बीकानेर नगरीय क्षेत्र को सम्मिलित किया गया है। 
विधायक ने बताया कि जिला स्तर पर वाई-फाई एनेबल लाइब्रेरी और को वर्किंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बीकानेर कोटपुतली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की घोषणा करने, प्रत्येक विधान सभा को दस ट्यूबवेल और 20 हैंडपंप, 8 करोड़ रुपए की सड़कें स्वीकृत करने, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट के सुदृढ़ीकरण के लिए की गई घोषणा को शहरी क्षेत्र के लिए उपयोगी बताया है।
विधायक ने शहर को इतनी सौगातें दी जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी का आभार जताया है।

Post a Comment

1 Comments

  1. बीकानेर पूर्व विधायक श्री जेठानंद जी व्यास भाईसाहब के अथक प्रयासों से बजट में बीकानेर को ऊपर लिखी सौगाते मिलीं । उनका प्रयास रंग लाया। परन्तु हमारे पश्चिम की विधायिका जी राजघराने की राजुमारी बन के ही रह गईं.... आगे और क्या लिखूं आप सभी को जानकारी है। बीकानेर पूर्व का दुर्भाग्य है। बीकानेर के राजघरानें की राजकुमारी है ऐसा बोलकर जनता जीतवा देती है। हर व्यक्ति परेशान है, विधायिका जी कृपया महल से बाहर निकलें व मौहल्ले मौहल्ले जाकर जनता की पीड़ा को सुनें....????? मैं देखता हूँ वे कब तक मेरे मौहल्ले में आकर सुनवाई करती हैं। राजकुमार कल्ला वार्ड-34 निवासी पूर्व बीकानेर

    ReplyDelete

write views