2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
*विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयास*
*हाइटेक मशीनें पहुंची, कालू रोड पर कचरे के ढेर की समस्या का होगा समाधान*
बीकानेर, 17 जून। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा को कुछ दिन पहले पत्र लिखकर कालू रोड पर वर्षों से पड़े कचरे के ढेर को हटाने और इस समस्या के स्थाई निस्तारण करने की मांग की।
मंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए हाईटेक मशीनें मौके पर भिजवा दी। विधायक ताराचंद सारस्वत ने सोमवार को कार्यस्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही वर्षों पुरानी समस्या के निस्तारण करने और कचरे के ढेर हटाने का कार्य शुरू करवा दिया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए उच्च स्तर पर लगातार प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, महेश राजोतिया, पार्षद रजत आसोपा, मूलचंद इन्दोरिया, श्याम पारीक आदि मौजूद रहे।
0 Comments
write views