Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तीरों की बौछार : शूटिंग में प्रतिभागियों ने लगाए अचूक निशाने स्केटिंग में होनहारों दिखाया जलवा







2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️

औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅 

खबरों में बीकानेर 📰



वैद्य की लाख टके की बात

Posted by Mohan Thanvi on Saturday 25 May 2024







पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना 





 





























*खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर में खिलाड़ियों ने की तीरों की बरसात शूटिंग में प्रतिभागियों ने लगाए अचूक निशाने
 *स्केटिंग में होनहारों दिखाया जलवा*
* *बुधवार को होंगे वूशु,शतरंज और वेट लिफ्टिंग के मुकाबले*
बीकानेर।/एक तरफ खिलाड़ियों द्वारा तीरों की वर्षा तो दूसरी तरफ शूटिंग में निशाना लगाने में मशहूर प्रतिभागी वहीं रिंग में फर्राटेदार स्पीड के साथ स्केटिंग का जलवा बिखेर दे नन्हे खिलाड़ी यह सारा नजारा खेलेगा बीकानेर तो बढ़ेगा बीकानेर का तीसरे दिन का रहा जहां खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन को खेल के हर क्षेत्र में परिभाषित किया दर्शकों ने इन माचो का भरपूर आनंद उठाया तीरंदाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में अपने अचूक निशाने से अपनी मेहनत और अभ्यास का बेहतरीन प्रदर्शन द्वारा या उनके तीर जहां टारगेट को भेद रहे थे वहीं अंको का भी योग बढ़ा रहे थे 
देखते ही देखते खिलाड़ियों ने स्वर्ण रजत और कांस्य पदकों पर अपना निशान साथ दिया बालक और बालिका दोनों ही वर्गों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिले संयोजक अनिल जोशी ने बताया किवहीं करणी नगर स्थित शूटिंग रेंज में पिस्तौल से निकलने वाले निशाने जहां ठीक तरह से निशाने पर लग रहे थे वही उनका अभ्यास भी सर चढ़कर बोल रहा था महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों में कड़ी टक्कर देखने को मिली शूटिंग प्रतियोगिता को लेकर सभी में क्रेज भी दिखाई दे रहा था। खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर का आकर्षण का केंद्र स्केटिंग खेल भी रहा है इस खेल में चाहे रिंग में होने वाली प्रतियोगिताएं हो चाहे मैदान में दिखने वाला दाम कम हो दोनों ही खेलों में सैकड़ो खिलाड़ियों ने भागीदारी निभाकर अपनी विशेषता को साबित किया स्केटिंग में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों की संख्या भी बहुत अधिक रही इस खेल को देखने के लिए सादुल गंज स्थित रिंग में अभिभावकों की संख्या भी बहुत अधिक रही जो लगातार उनका हौसला बढ़ाते रहेl सहसंयोजक ज्योति प्रकाश रंगा ने बताया कि बुधवार को विश्व और वेट लिफ्टिंग की प्रतियोगिता होगी इसके अलावा लोड़ा मोड बघैची में शतरंज की प्रतियोगिता भी होगी जिसमें खिलाड़ी शतरंज की बिसात पर अपने मोहरों की अदला-बदली करेंगे
संयोजक अनिल जोशी ने बताया कि प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे तीरंदाजी 
सब जूनियर छात्र 
लक्ष्य प्रजापत प्रथम 
दिनेश द्वितीय 
 रोहित कुमार तृतीय 

सब जूनियर छात्र पलक प्रथम 
मधु द्वितीय 
प्रतिभा तृतीया 

जूनियर छात्र 
श्याम सुंदर रामावत प्रथम 
अनुज बिश्नोई द्वितीय 
नितिन पुरोहित तृतीय

जूनियर छात्रा
मीनाक्षी बिश्नोई प्रथम 
भारती सारण द्वितीय 
दिया सिंह तृतीय
 शूटिंग में महिलाओं में फाइनल मुकाबले में शिक्षा सारण, स्वाति सारण, सुनैना बिश्नोई और कुशाग्रा राठौड़ पहुंचे, वहीं पुरुष वर्ग में मोहम्मद अख्तर, तेज सिंह, अविनाश बिश्नोई, रामकुमार मेहला फाइनल मुकाबले में पहुंचे

Post a Comment

0 Comments