नीचे इस क्रम में पढ़ें शुक्रवार : आज की खबरें
-
- कोयला गली में बाइक चोरी की जांच से मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो चोर पकड़े, पांच बाइक बरामद हुई
- महेश नवमी से एक दिन पहले रक्तदान शिविर में 218 यूनिट रक्त हुआ एकत्र, रक्तदाताओं को गमले सहित पौधे किए वितरित
- रेलवे ग्राउंड में आयोजित होगा योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम
- बीकानेर में दो लाख भरे बैग की लूट, एक आरोप पकड़ा दूसरा भागता फिर रहा
- गोदारा ने गुसाईंसर द्वितीय और बम्बलू सबस्टेशन में क्षमता वर्धन कार्य का किया लोकार्पण
- धूमावती जयंती पर हुआ माताओं का पूजन
- संस्कार शिविर के तीसरे दिन बच्चों ने उकेरे चित्र, भरे रंग
- बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती 2022 की काउंसलिंग संपन्न
- श्री डूंगरगढ़ दौरे पर रहीं जिला कलेक्टर*
*ठुकरियासर में आयोजित रात्रि चौपाल में सुन आमजन के परिवाद*
- जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित
- अवैध आरा मशीन की धरपकड़ होगी
- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री शनिवार को लेंगे बैठक
- जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को
_ श्रीडूंगरगढ़ : 10 ट्यूबवेल निर्माण के लिए 4 करोड़ 30 लाख 69 हजार रुपये की मिली वित्तीय स्वीकृति
- मुख्यमंत्री की मंशानुसार अधिकारी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ विकसित राजस्थान की संकल्पना को करें साकार- मुख्य सचिव
- स्वायत्त शासन और राजस्व मंत्री से मिले विधायक व्यास
-
-
-
2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
_______________
______________-__
__________________
_________________
*रेलवे ग्राउंड में आयोजित होगा योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम*
*जिला कलेक्टर ने की योग दिवस तैयारियों की समीक्षा*
*आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करवाने के दिए निर्देश*
बीकानेर, 14 जून। योग दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह 21 जून को रेलवे ग्राउंड में प्रातः 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने बताया कि योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय, ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर तक योगाभ्यास के आयोजन होंगे। उन्होंने विभिन्न विभागों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर करवाते हुए योगाभ्यास में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। वृष्णि ने बताया कि योग अभ्यास कार्यक्रमों के लिए आयुष विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर भी सफल आयोजन के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा 9 ब्लाक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं । यह सभी अधिकारी ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर अन्य विभागों के साथ समन्वय करते हुए योग कार्यक्रमों का सफल आयोजन सुनिश्चित करवाएंगे।
जिला कलेक्टर ने योग दिवस पर मुख्य समारोह के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए नगर निगम को कार्यक्रम स्थल के आसपास साफ सफाई, पेयजल , मोबाइल टॉयलेट इत्यादि समस्त व्यवस्थाएं करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग से योग कार्यक्रम स्थलों पर एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम तैनात रखने को कहा। जिला कलेक्टर ने कहा कि योगाभ्यास में विभिन्न स्कूलों, कॉलेज, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स सहित योग सेवा संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों के स्वयंसेवकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए तथा योग दिवस से पूर्व योग प्रोटोकॉल रिहर्सल का आयोजन किया जाए। उन्होंने योग दिवस के अवसर पर समस्त राजकीय विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में योगाभ्यास का आयोजन करवाने के निर्देश दिए।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ नंदलाल मीना ने बताया कि सभी ब्लाक्स में योग कार्यक्रमों के आयोजन के समन्वय के लिए आयुर्वेद विभाग के ब्लाक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है तथा प्रोटोकॉल के अनुसार योग का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। जिला स्तर पर भी वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पार्क ,लाली बाई पार्क और आयुर्वेद कॉलेज में योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में योगाभ्यास किया जा रहा है।
बैठक में सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ नंदलाल मीणा सहायक निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉक्टर सुरेश कुमार सैनी नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार असीजा, सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता , योग प्रभारी डा संतोष शेषमा सहित पीएचईडी अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित,सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर विकास न्यास महिला और बाल विकास विभाग , परिवहन विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी और उच्च शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारी और योग सेवा संस्थाओं के प्रतिनिधि दीपक शर्मा, रामेंद्र शिव कुमार शर्मा, विनोद जोशी उपस्थित रहे।
______________-----
*गोदारा ने गुसाईंसर द्वितीय और बम्बलू सबस्टेशन में क्षमता वर्धन कार्य का किया लोकार्पण*
*कहा-निर्बाध विद्युत ,पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध*
बीकानेर 14 जून । खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को बम्बलू और गुसाईसर छोटा में ट्रांसफार्मर क्षमता वर्धन के कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गोदारा ने कहा कि पानी, बिजली आपूर्ति से जुड़ी किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में क्षेत्र के किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए इन 33 केवी सब स्टेशन्स में ट्रांसफार्मर का क्षमता वर्धन कार्य करवाया गया है। इन स्टेशनों का क्षमता वर्धन होने से क्षेत्र के किसानों को वोल्टेज उतार चढ़ाव की समस्या से निजात मिलेगी। गोदारा ने बताया कि गुसाईंसर द्वितीय 33 केवी सब स्टेशन पर 5 एमवीए तथा बम्बलू में 5 एमवीए तथा 3.15 एमवीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मर लगाकर क्षमता वर्धन किया गया है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की दिशा में हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या वाले गांवों में ट्यूबवेल निर्माण कार्य हो , सड़क निर्माण या शिक्षा अथवा चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सहित सभी विषयों पर रणनीतिक रूप से कार्य किया जा रहा है। आमजन की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ निस्तारित करवाया जाएगा।
खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र के ढांचागत विकास की दिशा में नए कार्य करवाए जाएंगे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर क्षमता वर्धन कार्य के लिए खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री के प्रति आभार ज्ञापित किया।
______________________
सिन्धी समाज बीकानेर
14 जून 2024 शुक्रवार
संस्कार शिविर के तीसरे दिन बच्चों ने उकेरे चित्र, भरे रंग
भारतीय सिन्धु सभा व अमरलाल मंदिर ट्रस्ट रथखाना के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क सात दिवसीय सिंधी बाल संस्कार शिविर के तीसरे दिन आज बच्चों ने अपनी पसंद के चित्र बनाकर रंग भरे। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के सेवादारी दौलत हरवानी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंधु सभा रथखाना के अध्यक्ष प्रेम मामनानी व विशिष्ट अतिथि पीताम्बर सोनी, लोकेश मनसुखानी व वर्षा हरवानी थे। झूलेलाल जी का माल्यापर्ण नन्हें मुन्हे बालक-बालिकाओं द्वारा किया गया। इष्ट देव झुलेलाल जी के सम्मुख दीप प्रज्जवलन रूक्मणी व नीतू मनसुखानी ने किया। अनिल डेम्बला बच्चों को सिंन्धी भाषा एवं संस्कृति का ज्ञान करवाते हुए सिन्धी कविता, लाडों, विवाह गीत एवं गानों का सस्वर उच्चारण करवाया। शिक्षिका नीता सामनानी ने मेहंदी, शादी के पुराने कार्ड से शगुन लिफाफा बनाना बताया।
महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि शिविर का सात दिन शिविर में बच्चों को सिंधी भाषा एवं संस्कृति के ज्ञान के साथ-साथ जीवन में पप्रतिदिन काम में आने वाली पुरानी वस्तुओ का नवीन उपयोग कर हैंडीक्राफ्ट आयटम बनाना सीखाया जायेगा।
________________________
*बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती 2022 की काउंसलिंग संपन्न*
बीकानेर, 14 जून। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती 2022 के तहत बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक पद के लिए 10 अभ्यर्थिंयों को बीकानेर जिला आवंटित किया गया था। उन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय में की गई।
इस दौरान अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा सहमति पत्र द्वारा पदस्थापन हेतु वांछित विद्यालय का चयन किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) गजानंद सेवग, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सुनील बोड़ा, अनिल बोड़ा, प्रशासनिक अधिकारी नवनीत व्यास, नरेंद्र उपाध्याय, मयंक यादव, मनोज सुथार आदि मौजूद रहे।
__________---__________:_:
*विधायक ताराचंद सारस्वत के अथक प्रयासों से 10 ट्यूबवेल निर्माण के लिए 4 करोड़ 30 लाख 69 हजार रुपये की मिली वित्तीय स्वीकृति*
बीकानेर, 14 जून। विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयासों से श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के क्षेत्र के गांवों में 10 ट्यूबवेल बनवाने के लिए 4 करोड़ 30 लाख 69 हजार की वित्तीय स्वीकृति मिली।
विधायक ने बताया कि गांव बनिया में ट्यूबवेल लागत राशि 42 लाख 39 हजार रुपए,भोम बिदासरिया में 44 लाख 08 हजार, धनेरू में 49 लाख 43 हजार, बिंझासर में 42 लाख 63 हजार रुपये, शेरुणा में 40 लाख 85 हजार, हेमासर में 42 लाख 46 हजार, मसूरी में 45 लाख 10 हजार, जयसिंहदेसर कलिया में 41 लाख 82 हजार, कुचोर आथुनी में 40 लाख 05 हजार रुपये, कुचोर अगुणी में 41 लाख 88 हजार रुपए की लागत से ट्यूबवेल बनाए जाएंगे।
विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या एवं जनहित में ट्यूबवेलों की मांग की गई थी जिसमें 10 ट्यूबवेलों की वितीय स्वीकृति जारी कर दी गई हैं। विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि इनके अतिरिक्त गांवों में भी ट्यूबवैलों की आवश्यकता होने के प्रस्ताव भेजे हुए हैं। जिनकी वित्तीय स्वीकृति भी जल्द ही जारी होगी।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के कृतसंकल्पित हूँ। इन 10 गांवों में ट्यूबवेलों की वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का आभार व्यक्त किया। विधानसभा क्षेत्र में 10 नवीन ट्यूबवेलो की स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों में ख़ुशी ज़ाहिर की और क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत का आभार व्यक्त किया।
______________________
*जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को*
बीकानेर, 14 जून। जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में गुरुवार, 20 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी।
सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) ने यह जानकारी दी।
___________________________
*खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री शनिवार को लेंगे बैठक*
बीकानेर, 14 जून। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा शनिवार को अपराह्न 12 बजे सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। श्री गोदारा सायं 5:30 बजे नापासर में जनसुनवाई करेंगे तथा 7 बजे ट्यूबवेल का लोकार्पण करेंगे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रविवार को प्रातः 11 बजे लूणकरनसर स्थित भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे। वे सायं 6 बजे कालू में पावर ट्रांसफार्मर के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
_________________-__________
अवैध आरा मशीन की धरपकड़ होगी
*जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित*
बीकानेर,14 जून। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने लूणकरणसर स्थित नमकीन पानी की झील के आस-पास सौंदर्यीकरण व इको पार्क बनाने हेतु वन विभाग को सक्षम स्तर पर प्रस्ताव भिजवाने को कहा है। रिडमलसर स्थित सागर तलाई के पास इको-पार्क बनाने के लिए जगह चिन्हित व फील्ड विजिट करने को कहा।
जिला पर्यावरण समिति की शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर ने यह निर्देश दिए। उन्होंने इको-पार्क स्थापित करने के लिए संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित करते हुए फील्ड विजिट कर, रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को रीको औद्योगिक क्षेत्रों से निकले दूषित पानी को मोबाइल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से फिल्टर करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रीको इंडस्ट्रियल एरिया से निकल रहे दूषित पानी से राजूवास में वनस्पतियों को नुक़सान हो रहा है। इस समस्या से स्थाई निजात पाने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों मे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएं।
जिला कलेक्टर ने आगामी 15 दिनों में बायोमेडिकल वेस्ट के एकत्रीकरण एवं निस्तारण के लिए संस्थाओं को भुगतान करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। नगर निगम को जोड़ बीड़ स्थित डंपिंग यार्ड के आस पास नियमित रूप से साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घर सहजन अभियान के तहत शिक्षा विभाग एवं वन विभाग आपसी समन्वय से जिले के छात्रावासों में पौधारोपण का कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें।
बैठक में विद्यालयों में पौधारोपण, मोर संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम व लव कुश वाटिका एवं बोटैनिकल गार्डन के कार्यों में प्रगति के संबंध में चर्चा हुई।
*अवैध आरा मशीन की धरपकड़ हेतु दिए निर्देश*
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने अवैध आरा मशीन की धरपकड़ के लिए अधिकारियों को कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आरा मशीन लाइसेंस धारकों की सूचना पुलिस विभाग, प्रशासन एवं उपखंड अधिकारियों को भिजवाने के निर्देश दिए, अवैध मशीनों को जब्त किया जा सकें।
उप वन संरक्षक डॉ एस.सरथ बाबू ने बताया गया कि बीकानेर में 40 लाइसेंस शुदा आरा मशीनें हैं।
बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनिल बोड़ा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य संबंधित विभाग उपस्थित रहे।
______________________________
*श्री डूंगरगढ़ दौरे पर रहीं जिला कलेक्टर*
*ठुकरियासर में आयोजित रात्रि चौपाल में सुन आमजन के परिवाद*
बीकानेर, 14 जून । जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि गुरुवार देर रात श्रीडूंगरगढ़ दौरे पर रहीं। जिला कलेक्टर ने श्रीडूंगरगढ़ के उपखंड एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने उपखंड कार्यालय एवं ठुकरियासर ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में आम ग्रामीणों के परिवाद सुने और अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के लिए मौके पर ही निर्देश दिए।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विभिन्न फाइलों का अवलोकन करते हुए कहा कि कार्यालय के कार्मिक प्राप्त आवेदनों एवं प्रकरणों का समय पर निस्तारण करें। आमजन को बिना वजह चक्कर न निकालने पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप विभिन्न योजनाओं के प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को इनका लाभ मिले। उन्होंने ई फाइलिंग की जानकारी भी ली।
जिला कलक्टर वृष्णि ने उपखंड कार्यालय तथा ठुकरियासर ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े परिवाद की सुनवाई की। चौपाल में बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित हुए। इस दौरान पानी-बिजली आपूर्ति, डिग्गी साफ-सफाई, मनरेगा जॉब कार्ड बनाने, अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरण प्राप्त किए। जिला कलेक्टर ने कहा कि वाजिब शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की पेयजल आपूर्ति और बिजली से जुड़ी समस्याओं को हर संभव समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करवाया जाए।
जिला कलक्टर ने गर्मी के मद्देनजर चिकित्सा विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त स्टाफ तथा उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि अस्पताल प्रभारी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करें। गर्मी के मौसम के दौरान आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। जन सुनवाई के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र के सभी स्थानों एवं मुख्य मार्गों पर साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उपखंड क्षेत्र के मुख्य मार्ग अतिक्रमण मुक्त रहें जिससे यातयात व्यवस्था सुचारू रहे। इस दौरान उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ उमा मित्तल, तहसीलदार, ब्लॉक विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
-
-
- अंग प्रत्यारोपण फर्जी एनओसी प्रकरण — राजस्थान सरकार के सख्त एक्शन एवं प्रो-एक्टिव एप्रोच को केन्द्र ने सराहा
जयपुर, 14 जून। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल पर प्रदेश में अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी प्रकरण में राज्य सरकार के सख्त एक्शन एवं प्रो-एक्टिव एप्रोच के साथ उठाए गए कदमों को केन्द्र सरकार ने सराहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक प्रो. डॉ. अतुल गोयल ने इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती शुभ्रा सिंह को पत्र लिखकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा की है।
श्रीमती सिंह ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में चिकित्सा विभाग द्वारा अनाधिकृत रूप से अंग प्रत्यारोपण के मामलों में जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित करने, इसमें लिप्त चिकित्सकों एवं अस्पतालों के विरूद्ध थोटा एक्ट- 1994 के निर्धारित प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज कराने, अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त करने जैसे कड़े कदम उठाए गए हैं। साथ ही, प्रदेश में अंगदान एवं अंग प्रत्यारोपण को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए ऑथोराइजेशन एवं एडवाजरी कमेटी का गठन, सोटो की स्टीयरिंग कमेटी का पुनर्गठन करने तथा विभिन्न एसओपी बनाने जैसे महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं। पारदर्शितापूर्वक अंग प्रत्यारोपण के लिए डोनर एवं रिसीवर की नोटो आईडी अनिवार्य की गई है।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने पत्र में कहा है कि अंगदान एवं प्रत्यारोपण के कार्य में नैतिकता एवं पारदर्शिता लाने की दिशा में लगातार सख्त कार्रवाई कर राजस्थान ने एक बेहतर उदाहरण पेश किया है। साथ ही, अंगदान जैसे महान कार्य का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कर लोगों में इसके प्रति जागृति पैदा करने एवं जरूरतमंदों का जीवन बचाने की दिशा में राजस्थान सरकार द्वारा किए गए प्रयास मील का पत्थर साबित होंगे।
-----
- जल संसाधन विभाग में 1 जुलाई से डिजीटल होगी कार्मिकों की उपस्थिति
जयपुर, 14 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सुशासन के संकल्प के तहत 1 जुलाई से जल संसाधन विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग तथा सिंचित क्षेत्र विकास विभाग के अधीन आने वाले सभी कार्यालयों के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से दर्ज होगी।
जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश रावत के निर्देशो के क्रम में कार्मिकों की उपस्थिति ऑनलाइन माध्यम से सुनिश्चित कराने आदेश जारी किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि अधिकारियों एवं कार्मिकों की उपस्थिति को डिजीटलाइज्ड करने के साथ ही जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर एवं सिंचित क्षेत्र विकास विभाग के अधीन आने वाले सभी कार्यालयों, संस्थाओं, बोर्डों एवं निगमों के कार्मिकों की ऑनलाइन दैनिक उपस्थिति की भी नियमित मॉनीटरिंग मुख्यालय स्तर से की जायेगी।
इसके लिये सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा विकसित राज एसएसओ-एएमएस मोबाइल एप्लीकेशन में जियो फेंसिंग तकनीक के माध्यम से कार्यालय परिसर में उपस्थिति दर्ज की जाएगी। कार्मिक इस एप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर अथवा एपल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए कार्मिकों को 21 जून से 30 जून तक ट्रायल आधार पर उपस्थिति का परीक्षण एवं प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
----
- शासन सचिव और निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ने जिम्मेदार पुरुषों की प्रेरक कहानियों की पुस्तिका "पोषण, परिवार और दुलार, पुरुष बनें बराबर के जिम्मेदार" का किया विमोचन
जयपुर, 14 जून। पोषण अभियान अंतर्गत महिलाओं और बच्चों की पोषण व देखभाल हेतु परिवार में पुरुषों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार पुरुषों की प्रेरक कहानियों की पुस्तिका"पोषण, परिवार और दुलार, पुरुष बनें बराबर के जिम्मेदार" का विमोचन शुक्रवार को निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं मुख्यालय पर शासन सचिव महिला एवं बाल विकास डॉ. मोहन लाल यादव तथा निदेशक श्री ओ पी बुनकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मंजरी पंत , एस.बी.सी विशेषज्ञ, यूनिसेफ़, अतिरिक्त निदेशक श्री चाँदमल वर्मा, श्री संजय शर्मा, जेपीसी डॉ. मंजू यादव तथा यूनिसेफ के स्टेट कंसल्टेंट श्री प्रियांशु शर्मा सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
शासन सचिव महिला एवं बाल विकास डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि समेकित बाल विकास सेवाएं की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला परिवेक्षकों और स्वास्थ्य विभाग की आशा सहयोनियों के माध्यम से तथा यूनिसेफ़ की टीम की ओर से किये गए तकनिकी सहयोग के आधार पर जिम्मेदार पुरुषों की पहचान कर उनकी प्रेरक कहानियों के आधार पर यह पुस्तिका तैयार की गई है।
शासन सचिव ने बताया कि समाज में पुरुष और महिला एक दूसरे के पूरक है। जिस तरह महिलाएं आगे बढकर परिवार के लिए कार्य करती हैं वहीं पुरुषों द्वारा भी बराबर से भागीदारी निभाने की आवश्यकता है। समाज मे गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण व देखभाल की ज़िम्मेदारी प्राय: परिवार की महिलाओं की समझी जाती हैं, ऐसी पारम्परिक मान्यता को चुनौती देते हुए अनेक जिम्मेदार पुरुष सामाजिक सोच और मान्यताओं की चिंता किए बिना अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पत्नि या बच्चों की देखभाल में आगे बढ़कर अहम भूमिका निभा रहें हैं। उक्त पुस्तिका में ही ऐसे ही सच्चे हीरो पुरुषों की सफलता की कहानियाँ संकलित की गई है।
निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं श्री ओ पी बुनकर ने बताया कि जिम्मेदार पुरुष अपनी गर्भवती पत्नी तथा आने वाले बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए पत्नी की स्वास्थ्य जांच में साथ जाते हैं, पौष्टिक भोजन व आयरन की गोली खाने के लिए प्रेरित करते हैं, घर के काम में भी सहयोग करते हैं, बच्चों के साथ खेलने में समय बिताते हैं और उनके दैनिक कार्यों में मदद भी करते हैं। ऐसे कई उदाहरण हमें समाज में देखने को मिले हैं।
श्री बुनकर ने बताया कि परिवार में पुरुष सदस्य जैसे गर्भवती महिला के पति या बच्चे के पिता को जागरूक करने और सार्थक तरीके से बातचीत में शामिल करने से बेहतर पोषण परिणाम प्राप्त होते हैं, ऐसा देश और विदेश में हुए कई अध्ययन और विशेषज्ञों के अनुभव हमें बताते हैं। विभाग की ओर से महिलाओं और बच्चों का पोषण व देखभाल सुनिश्चित करने के लिए पारंपरिक भूमिकाओं को फिर से परिभाषित करने और अधिक समावेशी दृष्टिकोण अपनाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से ऐसे ही कुछ रोल-मॉडल या जिम्मेदार पुरुषों की कहानियों को युनिसेफ के तकनिकी सहयोग से संग्रहित कर पुस्तिका के रुप में प्रस्तुत किया गया है। यह कहानियाँ अन्य पुरुषों को अपने परिवार के पोषण और देखभाल हेतु सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेंगी और समाज में अधिक समावेशी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए मददगार होंगी।
—————
महेश नवमी से एक दिन पहले रक्तदान शिविर में 218 यूनिट रक्त हुआ एकत्र, रक्तदाताओं को गमले सहित पौधे किए वितरित
बीकानेर। 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस महेश नवमी से एक दिन पूर्व माहेश्वरी सभा (शहर) बीकानेर द्वारा आयोजित इस शिविर में 218 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इसमें 116 यूनिट रक्त पीबीएम ब्लड बैंक तथा 102 यूनिट रक्त कोठारी मेडिकल में जमा करवाया गया।
शिविर में सर्वसमाज के लोगों ने रक्तदान किया।
सुबह करीब 9 बजे भगवान महेश का पूजन करके शिविर की शुरुआत की गई। लगभग 6 घंटे चले इस शिविर में युवाओं का उत्साह दिखा।
माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को जैविक गमले के साथ पौधा वितरित किया गया। रक्तदान शिविर में तमाम पदाधिकारियों सहित समाज के युवाओं की उपस्थिति रही।
_______________
- *धूमावती जयंती पर हुआ माताओं का पूजन
श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज धूमावती जयंती के अवसर पर संस्थापक पंडित घनश्याम आचार्य के सान्निध्य में धूमावती माताओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया । अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस अवसर पर माताओं को शर्बत, साड़ी एवं 100 रुपये राशि प्रदान की गई ।
_______________:::
बीकानेर में दो लाख भरे बैग की लूट, एक आरोप पकड़ा दूसरा भागता फिर रहा
बीकानेर । बीकानेर जिले के लूणकरनसर के बामनवाली गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक के साथ लूट की वारदात हुई। युवक ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।पुलिस के अनुसार बामनवाली गांव का रहने वाला प्रदीप ब्राह्मण जयपुर गया हुआ था। वह शुक्रवार सुबह करीब चार बजे बीकानेर पहुंचा। बीकानेर से बस करके वह बामनवाली गांव के लिए रवाना हो गया। सुबह बामनवाली सरकारी स्कूल के पास बस से उतरकर अपने घर की तरफ जा रहा था। उसके पास एक ट्रॉली बैग और एक पिट्ठू बैग था।
बैग में जरूरी कागजात भी थे
युवक बस से उतरकर आगे बढ़ा तो एक कार में सवार दो युवक पास पहुंच गए। वे बैग छीनकर ले गए। कार सवार दोनों युवक विराट शर्मा और पुरुषोतम उर्फ पुष्पक जोशी थे। उसके बैग में दो लाख रुपए नगद थे। इसके अलावा जरूरी कागजात भी थे।
लूट की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस सक्रिय हो गई। बीकानेर से इन दोनों में एक को हिरासत में लिया गया है। अभी पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस इन दोनों युवकों का पर्दाफाश करेगी। फिलहाल पूछताछ चल रही है।
______________________
कोयला गली में बाइक चोरी की जांच से मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी, दो चोर पकड़े, पांच बाइक बरामद हुई
बीकानेर ।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर गठित कोटगेट थाना पुलिस की टीम ने इलाके में हुई कुछ बाईक चोरी की वारदातों का खुलासा किया है।
पुलिस को दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक बरामद करने में सफलता मिली है।
इस बारे में सीआई कोटगेट मनोज शर्मा के मुताबिक बीते दिनों कोयला गली में हुई बाईक चोरी की वारदात हुई जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी फुटैज के जरिये दो चोरों को डिटेन कर लिया।
दोनों आरोपियों से थाने में पूछताछ की गई, उन्होने इलाके में हुई बाईक चोरी की दो वारदातें कबूल कर ली।
गिरफ्तार आरोपियों में राहुल जावा पुत्र
गोविन्दराम मूलरूप से साधूना गांव का निवासी है जो हाल किरायेदार के तौर पर शिवबाड़ी में रहता है। जबकि दूसरा आरोपी रामवतार पुत्र कालूराम ब्राह्मण बागरासर सुजानगढ़ का निवासी है। दोनों जने मिलकर बाईक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
इनकी निशानदेही पर चोरी की पांच बाइकें बरामद की गई है।
आरोपियों को दबोचने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल मांगीलाल,महेन्द्र कुमार,कांस्टेबल श्रीराम,कुलदीप और नीरज कुमार शामिल रहे।
________________
सीनियर ऑफिसर्स मीटिंग—
मुख्यमंत्री की मंशानुसार अधिकारी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ विकसित राजस्थान की संकल्पना को करें साकार- मुख्य सचिव
जयपुर, 14 जून। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार सभी प्रशासनिक अधिकारी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ विकसित राजस्थान की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि आमजन से लगातार संवाद स्थापित करते रहें और उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करने के प्रयास करें।
श्री पंत शुक्रवार को शासन सचिवालय में आयोजित सीनियर ऑफिसर्स मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी कार्यालयों में कार्य क्षमता में वृद्धि के लिए समय-समय पर विभागाध्यक्ष औचक निरिक्षण करते रहें और कमियां मिलने पर तुरंत सुधार करें। श्री पंत ने निर्देश दिए कि सभी प्रभारी सचिव जिलों में पानी बिजली आदि विषयों पर नियमित रूप से समीक्षा करें और विभिन्न समाचार पत्रों और अन्य स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करें।
हरित राजस्थान, समृद्ध राजस्थान—
मुख्य सचिव ने कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर 'मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान' की शुरुआत की गयी है जिसके तहत सम्पूर्ण प्रदेश में 7 करोड़ पौधों का रोपण किया जायेगा। उन्होंने पौधरोपण के साथ उनके रखरखाव के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने सम्बंधित विभागों को पौधे लगाने के साथ उन पौधों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। एक पौधा प्रति परिवार लगाने के लिए आमजन को भी प्रोत्साहित करें। बैठक में बताया कि प्रदेशवासी अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड के जरिये राज्य की सभी नर्सरी और उपलब्ध पौधों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जल संचयन के लिए एक्शन प्लान—
मुख्य सचिव ने निर्माण कार्य से जुड़े विभागों और निकायों को निर्देश दिए कि सरकारी भवनों में वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर के निर्माण के लिए सर्वे करें और सर्वे के आधार पर जल संचयन के लिए एक्शन प्लान तैयार करें जिससे अधिक से अधिक बारिश के पानी का सदुपयोग किया जा सके। विभिन्न अभियानों और जागरूकता कार्यक्रमों के जरिये जल संचयन संरचना वाले आवासीय व व्यावसायिक भवनों के निर्माण को प्रोत्साहित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नई जल संचयन संरचनाओं के निर्माण के साथ बारिश से पहले ही सभी सामुदायिक व मौजूदा संरचनाओं के मेंटेनेंस के कार्य पूर्ण किए जाए।
श्री पन्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि लंबित भर्तियों को जल्द पूरी करें और रिक्त पदों के लिए भर्ती एजेंसियों को समय पर अभ्यर्थना भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 29 जून को 7 हजार से अधिक सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जायेगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार कार्मिकों को समय पर पदोन्नति का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए सभी विभाग पदोन्नति समिति की बैठक निश्चित समय में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मिशन कर्मयोगी की प्रगति की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि सभी सचिव और वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें अपना पंजीयन आवश्यक रूप से करवाए। बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0, ई—फाइल निस्तारण समय, लंबित विधानसभा प्रश्नों, संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों तथा विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे नवाचारों की समीक्षा गई।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती शुभ्रा सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन श्री अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री अखिल अरोडा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उर्जा श्री आलोक, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री संदीप वर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग श्री कुलदीप रांका और विभिन्न विभागों के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
——————
- स्वायत्त शासन और राजस्व मंत्री से मिले विधायक व्यास*
बीकानेर, 14 मई। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को जयपुर में नगरीय निकाय एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा एवं राजस्व मंत्री श्री हेमन्त मीणा से मुलाकात की।
इस दौरान बीकानेर (पश्चिम) विधायक ने नगरीय निकाय एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री से नगर निगम में सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करवाने तथा आगामी दिनों में जनसंख्या के अनुरूप भर्ती करवाने की मांग की। साथ ही इसके अनुरूप संसाधन उपलब्ध करवाने और नगर विकास न्यास के माध्यम से विकास कार्यों के संबंध में भी चर्चा की। विधायक व्यास ने राजस्व मंत्री श्री हेमन्त मीणा से मुलाकात की और राजस्व विभाग के तहसीलदार सहित विभाग के अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति करने का आग्रह किया, जिससे राजस्व से जुड़े कार्य प्राथमिकता से हों और आमजन को राहत मिले।
0 Comments
write views