Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रो. पी. सी. महालनोबिस के जन्मदिन पर मनाया सांख्यिकी दिवस



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



*प्रो. पी. सी. महालनोबिस के जन्मदिन पर मनाया सांख्यिकी दिवस*
बीकानेर, 29 जून। आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकी विकास में विशेष योगदान देने वाले प्रो. पी. सी. महालनोबिस के जन्मदिन को शनिवार को 18वें सांख्यिकी दिवस रूप में मनाया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांख्यिकी विभाग के सेवानिवृत्त निदेशक इंदीवर दुबे थे। अध्यक्षता विभाग के संयुक्त निदेशक सुशील कुमार शर्मा ने की। दुबे सहित अन्य अतिथियों ने प्रो. महालनोबिस के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत सांख्यिकी संवर्ग के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।
संयुक्त निदेशक शर्मा ने प्रो. महालनोबिस का जीवन परिचय दिया तथा सांख्यिकी क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में बताया। उन्होंने इस वर्ष भारत सरकार द्वारा निर्धारित थीम 'यूज ऑफ डेटा डिसीजन मेकिंग' के बारे में बताया।
 मुख्य अतिथि दुबे ने सांख्यिकी का महत्व कहा कि आंकड़े सरकार की नीति निर्धारण के लिए यह बहुत आवश्यक है। आंकड़ों के संकलन में गुणवत्ता, विश्वसनीयता एवं निष्पक्षता होना अति आवश्यक है। विभिन्न योजनाओं के निर्माण एवं सरकार द्वारा नीति निर्धारण के निर्णय लेने में आंकड़ों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ अरविन्द सिंह शेखावत और पांचू संदीप कुमार ने प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यशाला में सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम -2008, जन्म मृत्यु पंजीयन अधिनियम में हुए संशोधन आदि विषयों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस दौरान जिला कार्यालय द्वारा तैयार जिला एक दृष्टि-2023 तथा ब्लॉक बीकानेर, खाजूवाला एवं लुणकरनसर द्वारा तैयार ब्लॉक एक दृष्टि -2023 का डिजिटल विमोचन किया गया। सांख्यिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का सम्मान किया गया।सेवानिवृत अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए। संयुक्त निदेशक शर्मा ने आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments