______________________ ______________________सीए दिवस पर आवर फॉर नेशन के तत्वाधान में सफाई अभियान _______________________
सीए दिवस पर आवर फॉर नेशन के तत्वाधान में सफाई अभियान दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि सीए दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत आज स्वच्छ भारत स्वच्छ मिशन में पब्लिक पार्क के अंदर सफाई करके जन संदेश दिया गया कि सफाई का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण उद्देश्य होना चाहिए क्योंकि इससे हम कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं इस कार्यक्रम में आज ब्रांच सचिव सीए अभय शर्मा ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ब्रांच सीकासा अध्यक्ष श्री राहुल पच्चीसिया भूतपूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सुराणा सीए मनमोहन मोदी आवर फार नेशन की टीम व सीए विद्यार्थियों ने भाग लिया कार्यक्रम के अंत में ब्रांच कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा आवर फार नेशन की टीम को प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद
0 Comments
write views