2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
बीकानेर : पीबीएम में इलाज के लिए ये दो कार्ड साथ जरूर ले जाएं
बीकानेर
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में अब आधार कार्ड और जन आधार कार्ड साथ ले जाना होगा। अन्यथा उपचार शुरू होने में नियम आड़े आ सकते हैं। दरअसल सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की और अस्पताल व्यवस्था की सुविधा के मद्देनजर इस आशय के आदेश अस्पताल के अधीक्षक द्वारा जारी किया गया है।
आदेश के मुताबिक चिकित्सालय के ओपीडी एवं आईपीडी में इलाज के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के लाभार्थियों आधार व जन आधार कार्ड साथ लाने की अनिवार्यता रखी गई है।
विभागाध्यक्ष एवं लैब प्रभारियों को निर्देशित किया है कि ओपीडी एवं आईपीडी के मरीजों के जांच फॉर्म भरने एवं हस्ताक्षर करते समय जन आधार कार्ड की अनिवार्यता को अधीनस्थ चिकित्सकों, नर्सिंग कार्मिकों एवं टेक्नीशियनों को सुनिश्चित करने के आदेश जारी करें।
विदित है कि पहले से ही अस्पताल में सिटी स्कैन, एमआरआई जैसी महत्वपूर्ण जाचों के लिए ही जन आधार कार्ड अनिवार्य है। अब भर्ती मरीजों एवं अन्य जांचों के लिए भी जन आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है।
0 Comments
write views