Type Here to Get Search Results !

ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का विकास मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार जिले में हो रहे कार्य






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का विकास

मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार जिले में हो रहे कार्य

ग्रामीणों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा इस दिशा में पूर्ण गंभीर हैं और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों की नियमित मॉनिटरिंग उनके द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना में बीकानेर जिले में भी गत छह महीनों में कई कार्य हुए हैं, जिनसें आमजन को राहत मिली है।
महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जनवरी से जून तक 1 लाख 24 हजार 274 परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवा 68.86 लाख मानव दिवस सृजित किए गए। इनमें 19 हजार 720 परिवारों ने सौ दिवस का पूर्ण रोजगार प्राप्त किया। इस दौरान श्रम मद में 15 हजार 648 लाख, सामग्री मद में 12 हजार 789 लाख और प्रशासनिक मद में 147 लाख सहित कुल 28 हजार 584 लाख रुपये से अधिक राशि व्यय की जा चुकी है।
मानसून के मद्देनजर पर्यावरण संरक्षण को जन मुहिम बनाने की संकल्पना के तहत 1 हजार 852 स्थानों का चिन्हीकरण किया गया है। जहां 3.40 लाख पौधे लगाए जाएंगे। अब तक 50 हजार से अधिक स्थानों पर गड्ढे तैयार कर लिए गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिछले छह माह में 6 हजार 434 शौचालय निर्माण करवाए गए। जिले के 162 गांव तरल कचरा प्रबंधन, 271 गांव ठोस कचरा प्रबंधन तथा 275 गांव मॉडल श्रेणी में घोषित किए गए हैं। अब तक 25 गांवों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण पूर्ण किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत इन दौरान 626 आवास निर्माण करवाए गए तथा 632 प्रगतिरत हैं। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 549 कार्यों के  पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त किए गए। वहीं 504 कार्यों के समायोजन कर 2827.57 लाख रुपये हस्तांतरित कर दिए हैं। इसी प्रकार सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 101 कार्यों के लिए 961.87 लाख रुपये की प्रथम किस्त जारी कर 480.90 लाख रुपये हस्तांतरित कर दिए। योजना के तहत 49 कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए 38 कार्यों के समायोजन पश्चात् 293.45 लाख रुपये हस्तांतरित किए गए हैं।
महात्मा गांधी जन भागीदारी विकास योजना के तहत 12 कार्य पूर्ण हुए हैं। अब तक 74.19 लाख रुपये का समयोजन करवाया गया है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के 31 कार्य पूर्ण हुए हैं। इनमें 1.01 करोड़ रुपये का समयोजन किया गया है। इसी प्रकार 6 नवसृजित पंचायत भवनों तथा 17 वाचनालयों का निर्माण, 115 आंगनबाड़ियों की मरम्मत और 12 नए भवन निर्माण करवाए गए हैं। पन्द्रहवें केन्द्रीय वित्त आयोजlग के तहत 982 तथा छठे राज्य वित्त आयोग के तहत 1785 कार्य इस दौरान पूर्ण करवाए गए हैं। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के तहत 11.84 करोड रुपए के 503 कार्य पूर्ण करवाए गए हैं। 




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies