Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

'मेरी मातृभूमि, मेरी जिम्मेदारी' अभियान के तहत प्रशासन भामाशाह समन्वय संवाद रविवार को



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________'मेरी मातृभूमि, मेरी जिम्मेदारी' अभियान के तहत प्रशासन भामाशाह समन्वय संवाद रविवार को    _______________________



'मेरी मातृभूमि, मेरी जिम्मेदारी' अभियान के तहत प्रशासन भामाशाह समन्वय संवाद रविवार को

बीकानेर, 22 जून। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास की पहल पर चल रहे 'मेरी मातृभूमि मेरी जिम्मेदारी' अभियान के तहत प्रशासन भामाशाह समन्वय संवाद रविवार प्रातः 10.30 बजे से रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित होगा। विधायक व्यास ने बताया कि इस दौरान जिले के उद्यमी, भामाशाह और अभियान से जुड़े लोग शहर के विकास की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे और विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर कार्य किया जाएगा। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने बताया कि संवाद के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों और उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। समाजसेवी राजेश चूरा ने बताया कि शहरी क्षेत्र के स्कूलों, अस्पतालों, चौराहों, उद्यानों सहित अन्य स्थानों पर विकास के प्रस्ताव लिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments