Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीकानेर : बिजली के दफ्तर में मारपीट, तोडफ़ोड़, अब तफतीश



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



बीकानेर : बिजली के दफ्तर में मारपीट, तोडफ़ोड़, अब तफतीश

बीकानेर। 

बिजली संबंधी समस्या के समाधान के लिए बिजली विभाग के दफ्तर में पहुंचे कुछ ग्रामीणों पर अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं। यह आप भी लगाया जा रहा है की मारपीट के बाद आरोपियों ने ऑफिस में रखे सामान और कम्प्यूटर भी तोड़ दिए । मामला सोमवार दोपहर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सदर थाने की पुलिस मौके पर थी । 

मामला रोशनी घर चौराहे के पास पुराने विद्युत पुलिस थाने में इन दिनों संचालित सहायक अभियंता ग्रामीण ऑफिस का है जहां सोमवार दोपहर कुछ युवकों ने पहुंचकर गैरसर गांव में चल रहे काम को रोकने पर विरोध दर्ज कराया।

 सहायक अभियंता ने एक-दो दिन में काम शुरू होने का आश्वासन दिया। गैरसर में एक फीडर पर काम चल रहा है लेकिन कुछ कारणों से इस काम को रोक दिया गया था।

विभाग के ऑफिस में तोडफ़ोड़
सहायक अभियंता धीरज बिश्नोई के मुताबिक  ऑफिस में पहले सात-आठ लोग आए। काम रोकने पर नाराजगी जताते हुए गाली गलौज करने लगे। उनके फीडर का आधा काम हो चुका था और आधा काम बाकी रहा था। कुछ टेक्निकल कारणों से इसे रोका गया था। इन युवकों को बताया गया था कि परसों से काम शुरू कर दिया जाएगा। वो नहीं माने और दो युवकों ने गला पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद कर्मचारियों ने बीच बचाव करके छुड़ा दिया। तब कुछ ही देर में कुछ और लोग यहां पहुंच गए और मारपीट करनी शुरू कर दी। ऑफिस में तोडफ़ोड़ कर दी। कांच का सामान तोड़ दिया। कम्प्यूटर फेंक दिए। कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। इस दौरान सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। 

बताया जा रहा है कि गैरसर गांव से आए लोगों ने अपने स्थानीय रिश्तेदारों को बुला लिया। भारी संख्या में पहुंचे इन लोगों पर किसी का नियंत्रण नहीं था। सात-आठ लोगों की पहचान कर ली गई है। इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

0 Comments