Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

जुलाई से कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी, लागू हो रहे तीन नए कानून : केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ 


 ______________________ 


आईपीसी की

जगह भारतीय न्याय संहिता लागू होने जा रही है। इसी तरह सीआरपीसी

की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और इंडियन एविडेंस एक्ट की

जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो रहे हैं। 

 ______________________ 


 हमारे हर सेक्टर में कोई न कोई
पॉलिसी है लेकिन लिटिगेशन के क्षेत्र में कोई पॉलिसी नहीं है।
_______________________




जुलाई से कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी, लागू हो रहे तीन नए कानून : केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल 

बीकानेर । देश के कानून मंत्री अर्जुनराम

मेघवाल ने कहा कि एक जुलाई से देश में तीन

नए कानून लागू होने जा रहे हैं। ये तीनों कानून

देश की कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने

की तैयारी है। इसके साथ ही लिटिगेशन पॉलिसी

भी जल्द ही लागू हो जाएगी। केंद्रीय कानून राज्य

मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनने के बाद पहली बार

बीकानेर आए मेघवाल ने कहा कि आईपीसी की

जगह भारतीय न्याय संहिता लागू होने जा रही है। इसी तरह सीआरपीसी

की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और इंडियन एविडेंस एक्ट की

जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो रहे हैं। ये हमारे क्रिमिनल जस्टिस

सिस्टम को सुधारने के लिए तीन नए कानून एक जुलाई से लागू होंगे।

मेघवाल ने कहा कि कानून और न्याय मंत्रालय का काम संभालने के साथ

ही एक डॉक्यूमेंट साइन किया था। जिसका नाम है नेशनल लिटिगेशन

पॉलिसी। ये बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है। हमारे हर सेक्टर में कोई न कोई

पॉलिसी है लेकिन लिटिगेशन के क्षेत्र में कोई पॉलिसी नहीं है।

Post a Comment

0 Comments