Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बिजली तो आदत से लाचार हो गई..., घंटों दुबक जाती है... आज भी कर रही बाय-बाय...!




2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️





औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅 




खबरों में बीकानेर 📰





































🌹

बिजली तो आदत से लाचार हो गई..., घंटों दुबक जाती है... आज भी कर रही बाय-बाय...! 

- मोहन थानवी 

बीकानेर 

आवश्यक सेवाओं में शामिल होने के बावजूद बिजली हर रोज बीकानेर में अपनी ड्यूटी निभाने से कोताही बरतने में जरा भी लिहाजा नहीं कर रही है। 

कोई दिन ऐसा मुश्किल ही इतिहास में दर्ज हुआ है जबकि बीकानेर शहर अथवा ग्रामीण इलाकों में कहीं ना कहीं आवश्यक रखरखाव के नाम पर बिजली आपूर्ति बाधित न हुई हो। यदि ऐसा कोई दिन इतिहास में दर्ज है तो उस दिन को गोल्डन बिजली डे नाम से समारोह पूर्वक मनाया जाना चाहिए। 

यूं तो आचार संगीता के दौरान आवश्यक सेवाओं पर कार्य में मुस्तैद रहने के कड़े नियम लागू होते रहते हैं। लेकिन बिजली पर ऐसे नियम संभवत:  लागू होते ही नहीं। 

भीषण गर्मी का दौर हो अथवा हाड़ कंपकंपाती सर्दी पड़ रही हो या फिर बारिश के दौरान निचले इलाकों में पानी निकासी के लिए बिजली चालित मोटरों की संचालन की जरूरत हो। ऐसे मौकों पर बिजली बीकानेर के अनेक इलाकों से बहुत दूर चली जाती है। लाजिमी है कि इससे संबंधित क्षेतों में पेयजलापूर्ति भी प्रभावित हो जाती है। घरेलू उद्योगों को भी सफर करना पड़ता है। अस्पतालों में मरीज कष्टदायी क्षणों से साक्षात करते हैं। 

आज 14 जून 2024 गर्मी के मौसम का ऐसा दिन है जबकि लोग भीषण गर्मी से त्राहि त्राहि करने लगे हैं लेकिन बिजली है की बहुत से इलाकों में आज भी पहुंचने से कतरा रही है। 

विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक रखरखाव के कारण आज शुक्रवार 14 जून 2024 को तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार  सुबह 6 से 9 बजे तक बागवानों के मौहल्ले, गरासियों के मौहल्ले, रोशनीघर चौराहा, नाथु की ताल, शेखों का मौहल्ला, वाल्मीकि बस्ती, बड़ी गुवाड़ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।


इसी तरह सुबह साढ़े छ से साढ़े नौ बजे तक गंगा रेजीडेंसी, सुरज विहार, रामनाथ कुटिया के पास, सुजानदेसर क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।

Post a Comment

0 Comments