Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नलों में पानी नहीं आएगा : शनिवार को आंशिक बाधित रहेगी जलापूर्ति



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________



नलों में पानी नहीं आएगा : शनिवार को आंशिक बाधित रहेगी जलापूर्ति

बीकानेर, 28 जून। ग्रीष्मऋतु में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए शोभासर फिल्टर प्लांट स्थित रॉ वाटर पंपिंग स्टेशन व स्वच्छ जल पंपिंग स्टेशन पर स्थापित मोटर पंप की सामयिक मरम्मत व अनुरक्षण का कार्य शनिवार को किया जाएगा। 
जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता विनय कुमार जैन ने बताया कि इसके मद्देनजर दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक बीकानेर शहर के शोभासर जलाशय से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। 
 
*यह क्षेत्र रहेंगे प्रभावित*
1.नया शहर जोन: लोडा मोडा बगीची, हरिजन बस्ती, नत्थूसर बास, चौखूंटी-प्रथम/द्वितीय,पूगल रोड जवाहर नगर, बंगला नगर। 
2.लक्ष्मीनाथ जोनः लुहारों को मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, खेतेश्वर बस्ती, चौधरी काॅलोनी, हंसा गेस्ट हाउस, नोखा रोड नं.5, सिंघिया चौक।
3.नत्थूसर जोनः धर्म नगर द्वार, स्वामी मोहल्ला, बी.के स्कूल, पारीक चौक, सोनगिरी कुआं, दाउजी मन्दिर, पाबू बारी, भाटोलाई, बिश्नोई मोहल्ला, रामदेव पार्क, ब्रह्म बगीची, जनता प्याउ, श्रीरामसर, धरणीधर क्षेत्र।
4.गंगा शहर जोनः अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर, श्रीरामसर, बंगलानगर, सालमनाथ धोरा टंकी क्षेत्र, किसमीदेसर, भीनासर, सुजानदेसर, खारिया कुआं, चौधरी कॉलोनी। 
5.मुक्ताप्रसाद जोनः सर्वोदय बस्ती सभी सैक्टर।
6.रामपुरा जोन सम्पूर्ण क्षेत्र

Post a Comment

0 Comments