2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
वैद्य की लाख टके की बात
Posted by Mohan Thanvi on Saturday 25 May 2024
भीषण गर्मी : अब टेंट के नीचे फाटक खुलने का इंतजार...
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) May 25, 2024
- *खबरों में बीकानेर*https://t.co/I1BGI2fXHX@everyone, @highlight, #news, #railfans, #arjunrammeghwal, #followvers,
पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना
बीकानेर : जसरासर थानाधिकारी के साथ मारपीट प्रकरण : पांच आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर जिले के जसरासर थानाधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटनाक्रम के अनुसार, संदीप कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर मय स्टाफ के गश्त करते हुए पुलिस थाना जसरासर के प्रशासनिक भवन की आंवटित व कब्जेशुदा भूमि जसरासर के पास पहुंचे तो थाना हाजा की भूमि का पडोसी मूलाराम जाट अपने घरवालों के साथ थाना हाजा की आवंटित व कब्जेशुदा भूमि पर तारबंदी/बाड कर रहा था व भूमि के अन्दर लगा हुआ टेंट नीचे गिराया हुआ था। जिस पर थानाधिकारी ने उक्त लोगों को
समझाईश की तो वो उन्होंने थानाधिकारी व अन्य स्टाफ के साथ मारपीट की तथा सरकारी गाड़ी पर पत्थर मारकर पीछे की हैडलाईट, ब्रेक लाईट तोड़ दी वगैरा घटना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान मन हंसराज लूणा पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा द्वारा शुरु किया गया।
ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक रेन्ज बीकानेर व तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर ने प्रकरण की गंम्भीरता को देखते हुए निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान आरपीएस जिला बीकानेर व हिमांशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा हंसराज लूणा पुनि व थानाधिकारी जसरासर मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित आरोपी मूलाराम, रामनिवास, रेवन्तराम, बंशीलाल, व खेमीदेवी पत्नी मूलाराम को दस्तयाब कर अनुसंधान किया गया। बाद अनुसंधान उक्त आरोपीगण को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जाकर जेल मे भिजवाया गया।
0 Comments
write views