Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

दिल ढूंढता है पंचम दा पर गीत संगीत 30 को



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ___________



दिल ढूंढता है पंचम दा पर गीत संगीत 30 को
अजमेर, 24 जून 24 ।

*इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी , और बोल इंडिया के तत्वावधान में संगीतकार गायक राहुल देव बर्मन (पंचम दा) का जन्म दिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर नए पुराने 40 गायकों द्वारा गीत संगीत की महफ़िल में कार्यक्रम होगा । नव निर्वाचित अध्यक्ष गणेश चौधरी और महासचिव कुंज बिहारी लाल ने जानकारी देते हुए बताया उक्त कार्यक्रम बस स्टैंड के पास एक होटल में रखा गया है ।


___________ _______________________




Post a Comment

0 Comments