Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वीडियो - बीकानेर में प्राणि-सेवाओं में जुटे सेवाधर्मियों के अभिनंदन के साथ मनाया जाएगा सीए दिवस समारोह यह फार्म भरकर सेवाधारियों की अनुशंषा करें





2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️

औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅 

खबरों में बीकानेर 📰



वैद्य की लाख टके की बात

Posted by Mohan Thanvi on Saturday 25 May 2024







पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना 





 





















वीडियो - बीकानेर में प्राणि-सेवाओं में जुटे सेवाधर्मियों के अभिनंदन के साथ मनाया जाएगा सीए दिवस समारोह 

यह फार्म भरकर सेवाधारियों की अनुशंषा करें





बीकानेर में प्राणि-सेवाओं में जुटे सेवाधर्मियों के अभिनंदन के साथ मनाया जाएगा आईसीएआई सर्किल की बीकानेर शाखा द्वारा सीए दिवस समारोह-2024

इस बार सीए दिवस  पर शाखा वृहद आयोजन करने जा रही है। कई दिन चलने वाले आयोजनों की श्रृंखला में सबसे महत्वपूर्ण और नवाचार के साथ किया जाने वाला एक कार्यक्रम शाखा ने रखा है सम्मान सेवा का। 

सम्मान सेवा का कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए शाखा अध्यक्ष सीए जसवंत बैद और साथी पदाधिकारियों ने आयोजित प्रेसवार्ता में सामूहिक रूप से बताया की बीकानेर में सामग्र समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए मानवीय भावनाओं के साथ किसी भी तरह की सेवा में संलग्न रहने वाले व्यक्ति संस्था अथवा व्यक्तियों के समूह को शाखा की ओर से सम्मानित किया जाएगा। ऐसे सम्मान के आधिकारिक व्यक्ति पात्र व्यक्तियों के समूह और संस्थाओं के बारे में आमजन भी हम तक जानकारी पहुंचा सकते हैं। 

इसके लिए हमने सरल प्रक्रिया अपनाते हुए गूगल फॉर्म को माध्यम बनाया है। यहां दिए गए गूगल फॉर्म लिंक पर क्लिक करके सम्मान के अधिकारी व्यक्तियों के समूह अथवा संस्थाओं के बारे में वह स्वयं अथवा आम व्यक्ति हम तक जानकारी पहुंचा सकता है। 



कार्यक्रम स्थान- आईसीएआई भवन, शिव वैली, बीकानेर
दिनांक-28-06-2024
समय- 11AM

प्रेसवार्ता में पदाधिकारी सीए जसवंत बैद, सचिव सीए अभय शर्मा, सीए अंकुश चोपड़ा, सीए राहुल पचीसिया, सीए मुकेश शर्मा, सीए हेतराम पूनिया मौजूद रहे। इस अवसर पर सीए पदाधिकारियों ने बीकानेर के समग्र विकास के लिए सभी संबंधित व्यक्तियों द्वारा सतत प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। 

सीए बैद ने बताया कि सीए दिवस समारोह-2024 पर आयोजनों की श्रृंखला 20 जून से आरंभ हो चुकी है पहले दिन सीए सदस्यों ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया और आगामी दिनों में होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों संबंधित जानकारी साझा की

शुक्रवार 21 जून

10वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह 

छात्रों के साथ वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम

22- जून शनिवार

आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान गंगाशहर में विषय - जानकार व्यक्ति (एटीएसपी) के साथ संवादात्मक बैठक

23- जून रविवार
ऑवर फॉर नेशन टीम के साथ स्वच्छ भारत अभियान

24- जून सोमवार
डॉक्टरों के साथ इंटरैक्टिव मुलाकात

25- जून मंगलवार
सदस्यों और छात्रों के लिए इनडोर खेल

26- जून बुधवार
एनपीओएस पर एक दिवसीय सीपीई कार्यशाला

27- जून गुरुवार
पात्रों को भोजन वितरण

28- जनवरी शुक्रवार
जन सेवक सम्मान

29- जून शनिवार
रक्तदान शिविर

30- जून रविवार

CA Run for Viksit Bharat

1- जुलाई सोमवार
‌ध्वजारोहण समारोह,

वरिष्ठ सदस्यों का सांस्कृतिक कार्यक्रम अभिनंदन समारोह

ईश्वर अवसर पर अध्यक्ष बैठ सहित कार्यकारी में शामिल पदाधिकारी ने बीकानेरियन का आह्वान करते हुए अपील भी की - 

*सम्मान सेवा का*

हम 1 जुलाई 2024 को 75 वें सीए दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आप सभी के सहयोग से कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन करने जा रहें है। यह वर्ष हमारे लिए एक विशेष महत्व रखता है क्योंकि इस वर्ष हम बीकानेर शाखा के 20वें स्थापना दिवस का भी उत्सव मना रहे हैं। यह हम सभी के लिए गर्व और खुशी का समय है।

हमारे उत्सवों के हिस्से के रूप में, हमने इस बार एक विशेष कार्यक्रम की योजना बनाई है जिसमें उन व्यक्तियों या समूहों का सम्मान किया जाएगा जो निस्वार्थ भाव एवम निःशुल्क रूप में (बिना किसी जात पात और सामाजिक बंधन के) किसी भी प्रकार से मानव जगत, जीव जंतु या पशुओं की सेवा, पर्यावरण और पेड़ पौधों की सुरक्षा, अनजान लोगों की मदद, प्रकृति और संसाधनों का देखरेख और समर्थन करने में लगे हुए हैं। उनकी समर्पण और मेहनत, हमारे गहरे सम्मान और मान्यता के पात्र हैं।

हम आप सभी से आग्रह करते हैं कि ऐसे सराहनीय व्यक्तियों या समूहों की पहचान करने में हमारा पूर्ण सहयोग करें। यदि आप किसी भी ऐसे व्यक्ति या समूह को जानते हैं जो उक्त विवरण में फिट बैठते है, तो कृपया उन्हें संलग्न Google शीट के माध्यम से हमारे पास संदर्भित करें। साथ ही उनके द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों का भी हमे जानकारी देवे। आपके सुझाव हमें इन महान नायकों तक पहुंचने और उन्हें हमारे सम्मानित संस्थान में आमंत्रित करने में मदद करेंगे ताकि हम सभी सामूहिक रूप से उनके योगदान को सलाम कर सकें।

आइए, हम इस कार्यक्रम को यादगार बनाएं और उन निस्वार्थ प्रयासों का सम्मान करें जो हमारी दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए प्रयासरत हैं।







Post a Comment

0 Comments